मनोरंजन

‘बबीता जी’ को सुप्रीम कोर्ट से राहत, Munmun Dutta के खिलाफ सभी FIR पर लगाई रोक

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ की बबीता जी (Babita ji) यानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। एक वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद देशभर में कई जगह उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

दर्ज हुए इन सभी ममालों पर आज सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी हैं। ये मामले राजस्थान, एमपी, गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में दर्ज कराए गए थे। पिछले दिनों मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) द्वारा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद कई राज्यों में बबीता जी (Babita ji) के खिलाफ माफी मांगने के बाद भी केस दर्ज कराया गया था।

[rekpost]

दरअसल, पिछले दिनों उन्होंने एक मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह कहती हैं कि मैं यूट्यूब पर जल्द अपना डेब्यू करूंगी और इसके लिए मैं अच्छा दिखना चाहती हूं। इसी दौरान मुनमुन एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करती हैं। मुनमुन का ये वीडियो वायरल हुआ और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा था।

आपको बता दें अपने बयान को लेकर एक्ट्रेस ने माफी भी मांगी थी। 10 मई को उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि अलग भाषायी क्षेत्र से होने के कारण उक्त शब्द के अर्थ को वह नहीं जानती थीं। वह सभी जाति और समुदायों का सम्मान करती हैं और उनका किसी के बारे में ऐसा गलत बोलने का बिल्कुल इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि हर जाति, समुदाय, धर्म के लोगों का देश और समाज के विकास में योगदान है।

Share:

Next Post

चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां? ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये 6 आसान उपाय

Fri Jun 18 , 2021
डेस्‍क। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियों (Aging) का आना एक स्‍वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन अगर ये उम्र से पहले ही आपकी स्किन पर नजर आने लगे तो यह किसी के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है। दरअसल झुर्रियां बढ़ती उम्र का संकेत तो होती हीं हैं, यह तनावभरी ज़िंदगी, प्रदूषण, केमिकल […]