व्‍यापार

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत, जानें आज के रेट

मुबंई। डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies (OMCs) ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है. इस सप्ताह चार बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. शुक्रवार को पेट्रोल का दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम 34 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया था.

इस वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल कादाम 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 82.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया और आज यानी शनिवार को इसी रेट पर बिक रहा है. देश के कुछ राज्यों के शहरों में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं. दिल्ली में आज 15 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है. पेट्रोल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 82.95 रुपये प्रति लीटर पहुंचा है. कल पेट्रोल के दाम 29 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ था.

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग
मई में पेट्रोल और डीजल 7 बार महंगा हो चुका है. इसके पहले मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई थीं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.

साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 33 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 8.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 92.05 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 8.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 82.61 रुपये है.

Share:

Next Post

PM मोदी थोड़ी देर में करेंगे समीक्षा बैठक, कोरोना स्थिति और Vaccination पर होगी चर्चा

Sat May 15 , 2021
नई दिल्‍ली । देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर ने हालात बहुत बुरे किए हुए हैं। हर दिन लाखों संक्रमित मामले सामने आने के बाद देश का स्वास्थ्य सिस्टम चरमरा गया है। इधर रोजाना चार हजार के आस-पास मौत के आंकड़े दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे कब्रिस्तान और श्मशान घाट पर […]