जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जीवन में याद रखें आचार्य चाणक्‍य की ये बातें, आर्थिक तंगी से नही होगा सामना

आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी अहम बातों पर प्रकाश डाला है और इसके जरिए कई सारी समस्‍याओं का समाधन भी बताया है। चाणक्य ने आर्थिक समस्या का हल भी अपने इस नीति शास्त्र में बताया है। आइए जानते हैं कि कैसे आर्थिक समस्या को ठीक किया जा सकता है, पढ़िए, इससे जुड़ी आचार्य चाणक्य की 5 बातें

आचार्य के अनुसार धन कमाने के लिए गलत रास्ता कभी भी नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि गलत तरीके से कमाए गए धन से कभी किसी का भला नहीं होता और ऐसा धन किसी काम नहीं आता है। चाणक्य नीति में बताया गया है कि धन हमेशा ईमानदारी से कमाना चाहिए।

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के मुताबिक किसी को भी अपनी आय से ज्यादा धन खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति को आने वाले समय में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।


चाणक्य नीति के अनुसार हर शख्स को धन की बचत करनी चाहिए। चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति धन की बचत नहीं करता, उसे बुरे समय में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि ऐसे समय में बचाया हुआ धन बहुत काम आता है।

चाणक्य के अनुसार लोगों को धन कभी भी बुरे कामों में खर्च नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे कामों के लिए धन का इस्तेमाल करने से उसका नाश हो जाता है और लोगों को आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना करना पड़ता है।

चाणक्य के हिसाब से लोगों को धन का खर्च सोच- समझकर करना चाहिए, जो ऐसा नहीं करता और फिजूलखर्ची (extravagance) करता है, उस व्यक्ति को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

आलिशान बंगले के मालिक है पांड्या ब्रदर्स , जानिए किन सुविधाओं से लेज़ है ये बंगला

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मशहूर युवा खिलाडी पांड्या ब्रदर्स ने कम समय में ही खूब दौलत हासिल की है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनके भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं। दोनों भाई फ़िलहाल मुंबई (Mumbai) के रुस्तमजी पैरामाउंट सोसायटी (Rustomjee Paramount) में […]