img-fluid

रिपोर्ट में खुलासा : दुनिया में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी, भारत में 9 करोड़ को 5.68 लाख मीट्रिक टन की आवश्‍यकता

  • February 19, 2025

    नई दिल्‍ली । दुनिया भर में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। सालाना करीब पांच अरब लोगों को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। अकेले भारत की बात करें तो यहां नौ करोड़ मरीजों (Patients) को 5.68 लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है। यह जानकारी द लैंसेट मेडिकल आयोग की रिपोर्ट (Lancet Medical Commission Report) में सामने आई है जिसमें विशेषज्ञों ने दुनिया के सभी देशों और ऑक्सीजन निर्माताओं को कुल 52 तरह की सिफारिश देते हुए भविष्य की महामारी से बचाव में मेडिकल ऑक्सीजन को भी शामिल करने की अपील की है।

    इसके साथ ही प्रत्येक देश से राष्ट्रीय स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन को लेकर नीति भी लागू करने की सिफारिश की गई। सर्जरी या आपात स्थिति के अलावा अस्थमा, गंभीर चोट की स्थिति और मातृ-शिशु देखभाल के लिए मेडिकल ऑक्सीजन जरूरी होती है लेकिन दुनिया भर में करीब पांच अरब लोगों तक यह नहीं पहुंच पा रही है। गरीब देश सर्वाधिक प्रभावित हैं। अनुमान है कि दुनिया की आबादी का करीब दो तिहाई हिस्सा मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति से प्रभावित है। आयोग ने कहा कि कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी मौतों का बड़ा कारण बनीं। भविष्य की महामारी को लेकर दुनिया भर में मेडिकल ऑक्सीजन की तैयारी अहम बताई गई है।

    गरीब देशों में तीन में से सिर्फ एक व्यक्ति ही पाता है जीवन रक्षक गैस
    शोधकर्ताओं ने कहा कि दुनियाभर में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले 82 प्रतिशत मरीज निम्न और मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं। इनमें से सर्जरी के दौरान या फिर किसी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति में जरूरत पड़ने पर केवल तीन में से एक व्यक्ति को ही जीवन रक्षक गैस मिल पाती है। कम उपलब्धता, अधिक कीमत जैसे कारणों के चलते लगभग 70 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है।


    वैश्विक सेहत आयोग की रिपोर्ट में असमान वितरण का अनुमान
    साल 2021 में कोरोना की दूसरी यानी डेल्टा वेरिएंट की लहर के चलते भारत में ऑक्सीजन की किल्लत नासूर बनी और इसकी वजह से काफी लोगों की मौत भी हुई। आयोग की रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि कोविड-19 जैसे हालात फिर से कभी न आएं, इसे रोकने के लिए और किसी संभावित महामारी की तैयारी के लिए भी मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्तता बहुत आवश्यक है। मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई पर लैंसेट ग्लोबल हेल्थ कमीशन की ये रिपोर्ट दुनिया का पहला अनुमान है जिसमें बताया गया है कि मेडिकल ऑक्सीजन कितनी असमान रूप से वितरित की जाती है।

    संक्रामक बीमारियों के जोखिम के प्रति अभी से तैयारी जरूरी
    विशेषज्ञों ने कहा है कि जिस तरह से दुनियाभर में तमाम गंभीर वायरस और संक्रामक बीमारियों का जोखिम बढ़ता जा रहा है इसके लिए हमें अभी से तैयार रहने की आवश्यकता है। कई वायरस में संभावित महामारी की क्षमताएं देखी गई हैं जो चिंता बढ़ाने वाली हैं। इसको लेकर भी पहले से ही तैयार रहना जरूरी है। इन हालात से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता बेहद आवश्यक है।

    आयोग की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि सरकारें, उद्योग, वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसियां किस तरह से मिलकर काम कर सकते हैं ताकि मेडिकल ऑक्सीजन तक पहुंच प्रदान करने में स्वास्थ्य प्रणालियां मजबूत की जा सकें। विशेषज्ञों ने मेडिकल ऑक्सीजन को वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं की अहम कड़ी बताया है। 2030 तक स्वास्थ्य के लिए सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में ये दुनिया की प्रगति को गति देगा और देशों को अगली महामारी के लिए तैयार होने में भी मदद करेगा।

    Share:

    जेलेंस्की नहीं जाएंगे सऊदी अरब, युद्धविराम पर रूस-अमेरिका की मीटिंग के बाद किया ऐलान

    Wed Feb 19 , 2025
    नई दिल्ली. यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) का अपना दौरा रद्द कर दिया है. उनका कहना है कि बिना यूक्रेन के होने वाली कोई भी बातचीत अस्वीकार्य होगी. उन्होंने इसका ऐलान तब किया, जब रूस-अमेरिका के बीच सऊदी की मध्यस्थता में युद्धविराम की दिशा तलाशने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved