जिले की खबरें

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रति दिवस के लक्ष्य अनुरूप सीमाकंन कार्य करने के दिये निर्देश

रीवा, शिवम तिवारी। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि प्रति दिवस के लक्ष्य के अनुरूप सीमांकन करें तथा प्रतिदिन किए गए सीमांकन की रिपोर्ट जिला भू अभिलेख कार्यालय में दें। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सर्किलवार सीमांकन प्रकरणों के लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि सीमांकन कार्य कराते हुए आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज करें।

उन्होंने राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अतिरिक्त अन्य प्राप्त सीमांकन आवेदनों व सीएम हेल्पलाइन के सीमांकन आवेदनों का शत-प्रतिशत सीमांकन 15 जून तक पूर्ण करें। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों को आगाह किया कि सीमांकन कार्य में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।
Share:

Next Post

रीवा त्योथर विधायक, कमिश्नर तथा एडीजीपी ने मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

Wed Jun 7 , 2023
रीवा, विवेक तिवारी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 जून को रीवा जिले के त्योंथर में कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री त्योंथर सिंचाई परियोजना का शिलान्यास तथा स्वामित्व योजना से भू-अधिकार पत्र का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी, रीवा संभाग […]