जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया कई तहसीलदारों का स्थानांतरण

रीवा, शिवम तिवारी। रीवा जिले (Rewa district) में तहसीलों में लगातार लंबित प्रकरणों और लोगों की जन समस्याओं को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Collector Pratibha Pal) ने तहसीलदार का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें जवा तहसील में लंबे समय से राजस्व विभाग की शिकायतें और भ्रष्टाचार की खबरों को देखते हुए रीवा कलेक्टर ने कई तहसीलदारों को यहां से वहां किया गया है।


जिसमें जवा तहसील में पदस्थ तहसीलदार चन्दमणि सोनी को कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा किया गया है। वहीं जवा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार उमेश तिवारी को जवा तहसीलदार प्रभार दिया गया है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल के इस फैसले से जवा क्षेत्र के तमाम लोगों ने खुशी जताई है इसी तरह से सुधाकर सिंह बघेल को रायपुर कुर्चलियान से त्योंथर पदस्थ किया गया, निवेदिता त्रिपाठी हुजुर से रायपुर कुर्चलियान, नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव को हनुमाना से गोविंदगढ़ वृत्य किया गया है अब देखना है कि कलेक्टर प्रतिभा पाल के बदलाव से तहसील में लगातार लंबित प्रकरणों और किसानों की समस्याओं में कितनी कमी आती है।

Share:

Next Post

इंदौर के भू-माफियाओं पर ED का फिर शिकंजा, मद्दे की पत्नी समेत 30 से अधिक लोगों को नोटिस देकर किया तलब

Thu Jun 1 , 2023
इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) से जहां देशभर के विपक्षी राजनेता इन दिनों खौफ खा रहे हैं तो पहली बार इन्दौर के भू-माफिया (Indore’s land mafia) भी उसके चंगुल में फंसे है, जिन पर ईडी (ED) ने शिकंजा कसा है। पिछले दिनों ईडी ने सुरेंद्र संघवी, दीपक मद्दे सहित अन्य के घर, दफ्तर पर छापामार […]