जीवनशैली पहेली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

10 मार्च 2023

1. तीन रंगों का सुंदर पक्षी, नील गगन में भरे उड़ान, सब की आंखों का है तारा, सब करते इसका सम्मान।

उत्तर. ….(तिरंगा) राष्ट्रीय ध्वज

2. वृक्ष परे रहूं मगर पक्षी नहीं, तीन आंखें हैं मेरी पर शंकर नहीं, छाल के वस्त्र पहनूं पर योगी नहीं, जल से हूं परिपूर्ण मगर मटका नहीं?

उत्तर. ….नारियल

3. मेरे बिना जीवन असंभव प्राण वायु’ है दूसरा नाम । अम्ल उत्पन्न मैं करने वाला, कोई बताए मेरा नाम?

उत्तर. ….ऑक्सीजन

Share:

Next Post

जर्मनी के हैम्बर्ग में जबरदस्‍त फायरिंग, हमले में 6 लोगों की गई जान, कई घायल

Fri Mar 10 , 2023
हैम्बर्ग (Hamburg) । जर्मनी (Germany) से एक दिल दहला देने वाली हिंसक घटना की खबर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी जर्मनी के हैम्बर्ग (Hamburg) शहर में एक हमले में छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए हैं। हैम्बर्ग पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि अलस्टरडॉर्फ […]