1. डिब्बा देखा एक निराला,
ना ढक्कन ना ताला।
ना है पेंदी, ना है कोना,
बंद है उसमें चाँदी सोना।
उत्तर……..अंडा
2. बिन पावों के चलते देखा,
इत – उत उसको फिरते देखा ।
काम विचित्र करते देखा,
जल से उसे मरते देखा ।
उत्तर………..जूता
3. रात दिन है मेरा,
घर पर तुम्हारे डेरा ।
रोज मीठे गीतों से,
करती नया सवेरा 7
उत्तर………..गौरया
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved