खेल

रिजिजू ने खेल संगठनों को प्रशिक्षित भारतीय कोचों को नियुक्त करने के लिए किया प्रोत्साहित

नई दिल्ली। युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने देश में फुटबॉल सहित अन्य खेलों के लिए देशी कोचों के महत्व पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि कोचिंग फुटबॉल सहित सभी खेलों का एक अभिन्न हिस्सा है। बहुत सारे विदेशी कोच महंगे वेतन पर लाए जाते हैं, लेकिन अब हमें भारतीय कोचों को सामने लाने की जरूरत है।

रिजिजू ने एक वेबिनार में खेल संगठनों को प्रशिक्षित भारतीय कोचों को नियुक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा,”हमारे देश में बहुत सारे कोच हैं। अब कोचिंग के पद भारतीय कोचों से भरे जाने लगे हैं। हम एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहे हैं जहां कोचों को काम पर रखने का आधारभूत पहलू उनके प्रदर्शन पर अधिक निर्भर होगा। मैं अगले चार-पांच वर्षों में प्रणाली में कई और भारतीय कोच देखना चाहूंगा।”

खेल मंत्री रिजिजू ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल द्वारा बनाया गया ‘एनजोगो’ ऐप लांच किया जो कोविड-19 महामारी के बीच युवाओं को ट्रेनिंग जारी रखने में मदद करेगा।

खेल मंत्री ने कहा,“तकनीक भारत में जमीनी स्तर के खेलों में क्रांति ला सकती है।” फुटबॉल ट्रेनिंग एप ‘एनजोगो’ पूरे भारत में युवा फुटबॉलरों को ऑनलाइन कोचिंग देने में मदद करेगा जिससे देश के दूर दराज हिस्सों से भी प्रतिभा को तलाशने में मदद मिल सकती है।’ इस एप में वर्कआउट की लाइब्रेरी है जिसमें ड्रिल्स की इन बिल्ट वीडियो हैं जिसमें ऑडियो निर्देश भी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वैश्विक खरीदारों ने भारतीय शेयर बाजार में 6 अरब डॉलर का किया निवेश

Sat Sep 5 , 2020
मुम्बई। भारत की सिकुड़ती अर्थव्यवस्था विदेशी निवेशकों को देश के शेयरों में पैसा लगाने से रोक नहीं रही है। अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने अगस्त में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के शेयरों में 6 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया, जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है। इस महीने के दौरान चीन […]