img-fluid

ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं, इस स्टार को बनाया कप्तान, भारत के 5 प्लेयर शामिल

  • March 10, 2025

    नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025) खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 12 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी (captaincy of Rohit Sharma) में भारतीय टीम ने एक बार फिर खिताब पर कब्जा कर लिया है. फाइनल में कप्तान रोहित ने ही बेस्ट पारी खेली और टीम की जीत के स्टार साबित हुए. जहां पूरा देश रोहित और टीम इंडिया (Team India) को जीत की बधाई दे रहा है, वहीं आईसीसी ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. टूर्नामेंट खत्म होने के एक दिन बाद ही आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट की बेस्ट टीम बनाई गई लेकिन इसमें चैंपियन कप्तान रोहित को जगह ही नहीं मिली है.

    दुबई में रविवार 9 मार्च को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 252 रन का लक्ष्य हासिल कर लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. रोहित को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर एक दिन बाद ही आईसीसी ने जब टूर्नामेंट की टीम चुनी तो उसमें रोहित को कप्तान बनाना तो दूर, 12 खिलाड़ियों में भी जगह नहीं दी.


    असल में रोहित को इस वजह से जगह नहीं मिली क्योंकि फाइनल से पहले भारतीय कप्तान का बल्ला इस टूर्नामेंट में कुछ खास रन नहीं उगल पाया. पूरे टूर्नामेंट में रोहित ने 5 पारियों में 180 रन ही बनाए. ऐसे में बतौर ओपनर उनकी जगह टीम में बनना मुश्किल था. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र और अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान को ओपनर चुना गया है. ऐसे में रोहित की जगह नहीं बन पाई.

    ऐसे में ICC ने इस टीम का कप्तान मिचेल सैंटनर को बनाया है. न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने न सिर्फ अपनी टीम का शानदार नेतृत्व किया बल्कि टूर्नामेंट में 9 विकेट भी लिए और इस रेस में चौथे नंबर पर थे. जहां तक बाकी खिलाड़ियों की बात है तो इसमें टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है. टॉप-मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की जान रहे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चुना गया है. वहीं बॉलिंग में कमाल करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और पेसर मोहम्मद शमी को भी जगह मिली है. वहीं अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी चुना गया है.

    चैंपियंस ट्रॉफीः टीम ऑफ द टूर्नामेंट
    मिचेल सैंटनर (कप्तान), रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, मैट हैनरी, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)

    Share:

    Actress Ranya Rao's tears flowed in court, made these serious allegations on DRI officials

    Mon Mar 10 , 2025
    Mumbai: Kannada actress Ranya Rao, who was caught at Kempegowda International Airport in Bengaluru after smuggling gold from Dubai, was produced in court on Monday. During the hearing in the court, Ranya accused the Directorate of Revenue Intelligence (DRI) officials of mental harassment and abuse. During this, she cried in the court. While the officials […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved