टेक्‍नोलॉजी

Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ने बनाया नया रिकॉर्ड, कई देशों में है इसकी धाक


नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई क्लासिक 350 ने नया मुकाम हासिल किया है। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Classic 350) का प्रॉडक्शन 1,00,000 यूनिट पहुंच गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है।

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नया मॉडल सितंबर 2021 में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है। भारत के अलावा, नई क्लासिक 350 थाईलैंड, फिलीपींस, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है।

ब्रिटेन में भी शुरू हुई नई क्लासिक 350 की बुकिंग
रॉयल एनफील्ड ने ब्रिटेन में भी नई क्लासिक 350 (New Classic 350) की बुकिंग शुरू कर दी है। युनाइटेड किंगडम (यूके) मार्केट में मार्च 2022 से इनकी डिलीवरी शुरू होगी।


रॉयल एनफील्ड ने हाल में इंडियन मार्केट में अपनी मोटरसाइकिल्स के दाम में बढ़ोतरी की है। नई क्लासिक 350 बाइक पर भी इस प्राइस रिवीजन का असर हुआ है और अब इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,87,246 रुपये हो गई है। यह बात bikewale की एक रिपोर्ट में कही गई है।

नई क्लासिक 350 बाइक के अलग-अलग वेरियंट की कीमत
अगर रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 के अलग-अलग वेरियंट के प्राइस की बात करें तो Redditch वेरियंट की कीमत 1,87,246 रुपये है। वहीं, Halcyon वेरियंट की कीमत 1.95 लाख रुपये है। जबकि नई क्लासिक 350 के Signals वेरियंट की कीमत 2,07,509 रुपये है।

बाइक के डार्क और क्रोम वेरियंट की कीमत क्रमशः 2,14,743 रुपये और 2,18,450 रुपये है। नई क्लासिक 350 बाइक में 349cc का एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि कंपनी के नए J प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक का इंजन 20.2 bhp का पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Share:

Next Post

दिल के मरीजों के लिए बेहद लाभकारी है ये फल और सब्जियां, हेल्दी रखने के साथ देते हैं कई फायदें

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्‍ली. दिल की बीमारी, हाई-ब्लड प्रेशर (high blood pressure) और स्ट्रोक जैसी बीमारियों के बढ़ने की बड़ी वजह हमारी लाइफस्टाइल है. खाने-पीने में लापरवाही के गंभीर परिणाम हमें बाद में भुगतने पड़ते हैं. अगर आप बहुत ज्यादा असंतुलित खाना खाते हैं तो इससे कोलेस्ट्रोल (cholesterol) बढ़ने लगता है. जिसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी […]