खेल

आरपी सिंह ने बैटिंग करते हुए कर दिया था तेंदुलकर को आउट, सालों बाद मांगी माफी

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने एक ट्वीट किया था- ‘पहली बार, स्ट्रैट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था.’ इस ट्वीट में मास्टर ब्लास्टर ने आरपी सिंह और आकाश चोपड़ा को भी टैग किया था. सचिन ने आखिर स्ट्रैट ड्राइव को लेकर ऐसा क्यों कहा था. इसके पीछे वजह हैं- आरपी सिंह. आरपी सिंह ने इसके लिए शो के दौरान सचिन तेंदुलकर से माफी भी मांगी थी. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह पूरा माजरा क्या था.

दरअसल, सितंबर 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच डीएलएफ कप खेला गया था. इस दौरान आरपी सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया था. बैट्समैन ही बैट्समैन को आउट कर दिया… सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह सच है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच कै दौरान सचिन तेंदुलकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और उनके ही साथी बल्लेबाज आरपी सिंह ने उन्हें रन आउट कर दिया था.

शो के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर बल्लेबाजों को आउट करने को लेकर चर्चा चल रही थी. इस चर्चा के दौरान आरपी सिंह ने कहा, ”गेंदबाजी करते समय मैंने कभी किसी भी बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट नहीं किया, चाहे गेंद मेरे शरीर से ही लगकर क्यों ना गई हो, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए मैंने एक बार स्ट्रेट ड्राइव मारा और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ा खिलाड़ी मेरी वजह से रन आउट हो गया.”


इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ”सचिन तेंदुलकर.” आकाश चोपड़ा तब आरपी सिंह को सचिन तेंदुलकर से माफी मांगने के लिए कहते हैं. इस पर आरपी सिंह कहते हैं, ”मैंने तब माफी मांगी थी. गेंद को इस तरह हिट करने के लिए माफ करे. कृपया मुझे माफ कर दीजिए.”

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद इस वीडियो के साथ सचिन तेंदुलकर को सॉरी लिखकर टैग किया था. आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने जवाब दिया था. सचिन तेंदुलकर ने लिखा था, ”पहली बार, स्ट्रैट ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट नहीं था! आरपी सिंह भइया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे!”

बता दें कि 2006 में भारत और वेस्टइंडीज के इस मैच में जब आरपी सिंह ने स्ट्रैट ड्राइव खेला तो गेंद बॉलर के हाथ से लग कर नॉन स्ट्राइकर एंड वाले स्टम्प्स से जा लगी. उस वक्त सचिन तेंदुलकर क्रीज से बाहर थे. सचिन ने पलकर अपना बैट क्रीज में रखने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही वह रन आउट हो गए.

Share:

Next Post

शराब नीति केस में ED का खुलासा! 4000 भेजे गए मेल, इन 3 मंत्रियों का है हाथ

Tue Feb 28 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. शराब नीति से जुड़े 4 हजार से अधिक ईमेल दिल्ली सरकार को आए हैं, जिसे जनता ने भेजा था. हालांकि जनता के सुझाव को नीति में लागू नहीं किया गया था. ईडी के जांच से पता चला है कि आबकारी नीति पर आप द्वारा […]