भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ AIIMS में घुसी भाजपाइयों की भीड़, हंगामा

  • सुरक्षा प्रबंधन पर लगाया मोदी (Modi) की फोटो (Photo) को लात मारने का आरोप

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) दौरे के दौरान एक्स (AIIMS) परिसर में प्रबंधन और भाजपाइयों के बीच जमकर हंगामा हुआ। भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच करीब तीन घंटे तक विवाद की स्थिति बनी रही। भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं का आरोप है कि हेल्प डेस्क (Help Desk) पर लगी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो (Photo) को सुरक्षा अधिकारी ने हटवाने के लिए लात मारी। विरोध जताने पर उनसे अभद्रता की गई। जबकि एम्स (AIIMS) प्रबंधन ने भाजपाइयों के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। एम्स प्रबंधन ने मंत्री एवं विधायकों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ प्रवेश से रोकने की कोशिश की थी। जिससे भाजपाई भड़क गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) एम्स में फंगस लैब और सभागार के लोकार्पण करने के लिए शनिवार को पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए विधायक कृष्णा गौर और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी आए हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एम्स के अंदर फूलों से सजाकर हेल्प डेस्क बनाई थी। इसी दौरान एम्स के सुरक्षाकर्मी पहुंचे और उसे हटाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने इसके लिए परमिशन लाने के लिए कहा। इस पर भाजपा कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि सुरक्षा अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लात मारकर हटाई है। प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन कार्यकर्ता कार्रवाई पर अड़ गए। इस दौरान जमकर बहस हुई। मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। इस दौरान विधायक कृष्णा गौर और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने एम्स प्रबंधन से नाराजगी जताई।

लोग कोरोना (Corona) को लेकर बेपरवाह: केंद्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भोपाल और इंदौर में बढ़ रहे केस पर कहा कि मैं यह बात पूरे देश में ही लागू होती है। जहां धीरे धीरे केस बढ़ रहे है। इसमें लोगों की ही लापरवाही है। लोगों को मास्क लगाए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाए। वैक्सीनेशन को जनअभियान बनाना है। इसके लिए समाज में जागरूकता लाना है। इसी से कोरोना को रोक सकते है। वहीं, एम्स के जनऔषधी केन्द्र पर दवा नहीं मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि कोई नई व्यवस्था की बड़े स्तर पर शुरुआत होती है तो कुछ कमी सामने आती है। इनको सुधार करेंगे।

Share:

Next Post

वैश्विक स्‍तर पर करीब 12 करोड़ लोग Corona Virus से संक्रमित

Sun Mar 14 , 2021
corona नई दिल्‍ली। विश्व भर में कोरोना वायरस (covid-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 11.94 करोड़ से अधिक हो गयी है जबकि संक्रमण(Infection) से मरने वालों की संख्या 26.47 लाख से अधिक पहुंच गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John Hopkins University of America) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी […]