विदेश

रूस के पास है ऐसी मिसाइल, जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं: रूसी राष्ट्रपति पुतिन

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी समर्थित यूक्रेन में मॉस्को की आक्रामक कार्रवाई (Moscow’s offensive) के मद्देनजर रूस अपनी सैन्य क्षमता और परमाणु बलों की तैयारी को विकसित करना जारी रखेगा. पुतिन ने अपने देश के उच्च पदस्थ अधिकारियों (high ranking officials) के साथ एक टेलीविजन बैठक के दौरान कहा, ‘सशस्त्र बल और हमारे सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता लगातार और हर दिन बढ़ रही है. और निश्चित रूप से हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.’

उन्होंने कहा कि रूस अपने ‘हमारे परमाणु परीक्षण की लड़ाकू तैयारी में भी सुधार करेगा’. रूसी नेता ने नई जिरकॉन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल के बारे में भी जानकारी दी, जिसका रूसी सैनिक जनवरी से इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे. पुतिन ने कहा, ‘जनवरी की शुरुआत में, एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट को नई जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस किया जाएगा, जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है.’

लड़ाई के लगभग दस महीने पूरे हो चुके हैं. इस दौरान रूस को यूक्रेन में जमीन पर लगातार अपमानजनक नाकामयाबी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, अब रूस युद्ध में यूक्रेन पर हवाई हमले और तेज कर रही है. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी सैनिक ‘पश्चिम की संयुक्त सेना’ से लड़ रहे हैं.


शोइगु ने यह भी कहा कि मास्को ने आज़ोव सागर पर दो यूक्रेनी बंदरगाह शहरों का उपयोग करने की योजना बनाई है, जिसे उसके सैनिकों ने आक्रामण के दौरान जब्त कर लिया था. शोइगू ने कहा, ‘बर्डियांस्क और मारियुपोल में बंदरगाह पूरी तरह से काम कर रहे हैं. हम वहां सहायक जहाजों, आपातकालीन बचाव सेवाओं और नौसेना की जहाज मरम्मत इकाइयों के लिए कुछ बुनियादी चीजें तैनात करने की योजना बना रहे हैं.’

पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि कुछ दिनों पहले 9 दिसंबर को ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि मॉस्को दुश्मन से हमले के खतरे के जवाब में उस पर पहले हमला करने की अमेरिका की रणनीति अपना सकता है और उसके पास ऐसा करने के लिए काफी हथियार हैं. पुतिन ने पूर्व सोवियत देशों के आर्थिक गठबंधन के किर्गिस्तान में हुए सम्मेलन में अमेरिकी नीति का जिक्र करते हुए कहा था, ‘हम इसके बारे में सिर्फ सोच रहे हैं. वे पिछले कुछ वर्ष में इसके बारे में खुलकर बात करने से कतराते नहीं रहे हैं.’

Share:

Next Post

इन 10 देशों में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित, पीने पर होती है कोड़ों से पिटाई

Wed Dec 21 , 2022
नई दिल्ली: बिहार (Bihar) समेत देश के कई राज्‍यों में शराबबंदी चर्चा में हैं, हालांकि चर्चा जहरीली शराब (denatured alcohol) की भी है, उससे होने वाली मौतों की भी, लेकिन हम इस चर्चा को थोड़ा आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं दुनिया के कुछ उन देशों की जहां शराब न केवल पूरी तरह प्रतिबंधित […]