• img-fluid

    तीन दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे एस. जयशंकर, विदेशमंत्री मूसा जमीर से की मुलाकात

  • August 10, 2024

    नई दिल्ली. विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) मालदीव (Maldives) के साथ द्विपक्षीय संबंधों को दोबारा निर्धारित करने के लिए शुक्रवार शाम को तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मालदीव पहुंचे. द्वीपसमूह देश में पिछले साल चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) के पदभार संभालने के बाद भारत (India) की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है. एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि मालदीव के साथ भारत की साझेदारी एक-दूसरे के कल्याण और हितों के लिए मिलकर काम करने की गहरी इच्छा पर आधारित है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि माले के साथ संबंध भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति की आधारशिलाओं में से एक है.


    उनकी मालदीव यात्रा जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा के कुछ हफ्तों बाद हो रही है.

    मालदीव के अपने समकक्ष मूसा जमीर के साथ बातचीत के बाद जयशंकर ने एक मीडिया से कहा, ‘मालदीव के साथ भारत की साझेदारी एक-दूसरे के कल्याण और हितों के लिए मिलकर काम करने की हमारी गहरी इच्छा पर आधारित है. यह एक ऐसी साझेदारी है जिसने हमें चुनौतियों का हमेशा तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम बनाया है जैसा कि अतीत में भी देखा गया है.’

    उन्होंने कहा, ‘मालदीव हमारी ‘पड़ोसी पहले’ नीति की आधारशिलाओं में से एक है, यह हमारे ‘विजन सागर’ और साथ ही ‘ग्लोबल साउथ’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए भी अहम है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शब्दों में संक्षेप में कहें तो – भारत के लिए पड़ोस प्राथमिकता है और पड़ोस में मालदीव प्राथमिकता है.’

    जयशंकर ने कहा, ‘हम इतिहास और रिश्तेदारी के सबसे करीबी बंधन भी साझा करते हैं.’ चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू के नवंबर 2023 में शीर्ष कार्यालय का पदभार संभालने के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंधों में काफी तल्खी आ गई थी.

    मालदीव की पहली आधिकारिक यात्रा
    जयशंकर ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई उपलब्धियों की समीक्षा करने तथा आने वाले वर्षों के लिए आकांक्षी खाका तैयार करने का अवसर है.
    जून 2024 में दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद से जयशंकर की मालदीव की यह पहली आधिकारिक यात्रा है. उनकी पिछली यात्रा जनवरी 2023 में हुई थी.

    जयशंकर की 11 अगस्त तक की तीन दिवसीय यात्रा मालदीव के उनके समकक्ष मूसा जमीर के निमंत्रण पर हो रही है. जयशंकर राष्ट्रपति मुइज्जू से शनिवार को मुलाकात करेंगे.

    Share:

    Delhi: बारिश के बाद लबालब भरे तालाब में नहाने गए चार बच्चों में से दो की डूबने से मौत

    Sat Aug 10 , 2024
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में दुखद घटना सामने आई है. यहां बारिश (Rain) के बाद तालाब में खूब पानी जमा (Pond water accumulated) हो गया. इसमें दो बच्चे डूब (Two children drowned) गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो तुरंत बच्चों को निकालने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved