खेल

SA ने दूसरे T-20 में WI को 6 विकेट से हराया, हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

सेंचुरियन (Centurion)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच (second T20 match) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। जीत के लिए मिले 259 रन के विशाल लक्ष्य को मेजबान टीम ने क्विंटन डिकॉक के शतक (100) की मदद से हासिल कर लिया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।

वेस्टइंडीज से जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 118 रन बनाए। उनके अलावा काइल मेयर्स (51) और रोमारियो शेफर्ड (41*) ने भी उम्दा पारी खेली और कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकॉक और हेंड्रिक्स ने 152 रन की साझेदारी करके जोरदार शुरुआत दिलाई। कप्तान ऐडन मार्करम ने अंत में 21 गेंदों में नाबाद 38 रन की अच्छी पारी खेलकर 18.5 ओवर में जीत दिलाई।


चार्ल्स टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस प्रारूप में उनसे तेज शतक सिर्फ डेविड मिलर, रोहित शर्मा और एस विक्रमशेखर (तीनों ने 35-35 गेंदों में) ने लगाए हैं। वह अब वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 47 गेंदों में शतक लगाया था।

वेस्टइंडीज की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मेयर्स ने केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 27 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल तीसरा और दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ पहला अर्धशतक है। उन्होंने चार्ल्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 135 रन की अहम साझेदारी की थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद भी उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक 44 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके अब 79 मैच में 32.69 की औसत और लगभग 138 की स्ट्राइक रेट से 2,256 रन हो गए हैं।

डिकॉक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका की ओर से पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले फाफ डु प्लेसिस, रिचर्ड लेवी, वैन विक, रिले रोसौव और डेविड मिलर उनसे पहले इस प्रारूप में शतक लगा चुके हैं। रोसौव और मिलर तो 2-2 शतक लगा चुके हैं। डिकॉक अब प्रोटियाज टीम से दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे तेज शतक सिर्फ मिलर के (35 गेंदों में) के नाम है।

डिकॉक और हेंड्रिक्स ने पहले 6 ओवरों में 102 रन जोड़े, जो पॉवरप्ले में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम (98/4 बनाम श्रीलंका) था। डिकॉक और हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की शानदार साझेदारी की। यह अब क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स (2015 में 152) की बराबरी करते हुए, दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी विकेट के लिए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।

Share:

Next Post

मुम्बई इंडियंस बनी WPL चैम्पियन, दिल्ली को 7 विकेट हराकर जीता पहले सीजन का खिताब

Mon Mar 27 , 2023
मुंबई (Mumbai)। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians-MI) ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League-WPL) के फाइनल मुकाबले (final match) में रविवार को दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals-DC) को 7 विकेट से हरा दिया। WPL 2023 के उद्घाटन संस्करण में कुल 5 टीमों ने भाग लिया था। 23 दिन और 22 मुकाबलों […]