देश

सदाकत ने लोहे का बनवाया था दरवाजा, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की पहली चार्जशीट दाखिल

प्रयागराज (Prayagraj)। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में पुलिस ने शुक्रवार को पहली चार्जशीट दाखिल (charge sheet filed) कर दी। यह आरोप पत्र हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोपित सदाकत खान के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की विशेष अदालत (special court) में पुलिस ने दाखिल किया है। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज शूटआउट में उमेश की हत्‍या के बाद पहली गिरफ्तारी सदाकत खान (sadaqat khan) की हुई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रचने का आरोप लगाया था। सदाकत के कमरे से तमंचा और कारतूस बरामद होने के बाद धूमनगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट का एक और मुकदमा दर्ज कराया था। सदाकत ने हॉस्‍टल में अपने कमरे का दरवाजा लोहे का बनवाया था।


आर्म्‍स एक्‍ट के तहत दर्ज केस में भी जल्द ही पुलिस आरोप पत्र दाखिल करने वाली है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता सदाकत को पकड़ा था। 27 फरवरी को इंस्पेक्टर संजय सिंह ने गाजीपुर निवासी सदाकत खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि मुस्लिम बोर्डिंग हाउस (Muslim Boarding House) के कमरा नंबर 36 में तमंचा और कारतूस रखे हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कमरे से तमंचा और कारतूस बरामद किया। इस दौरान हॉस्टल से सदाकत ने भागने की कोशिश की और हादसे में वह जख्मी हो गया था।

एसआरएन में उसका इलाज चला। इसके बाद वह जेल भेजा गया। असलहे की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मुकदमे में अब आरोप पत्र जल्द दाखिल होगा। इस खुलासे के बाद मुस्लिम बोर्डिंग को पुलिस ने खाली कराया था। सदाकत ने कमरे का दरवाजा लोहे का बनवाया था।

ये हैं जेल में बंद
1-सदाकत -मुस्लिम बोर्डिंग
2-अतीक का बहनोई अखलाक -मेरठ
3-राकेश-मुंशी-कौशाम्बी
4-नियाज अहमद-धूमनगंज
5-मो. सजर-धूमनगंज
6-कैश अहमद-धूमनगंज
7-मो. अरशद खान -कटरा
8-अतीक के वकील खान सौलत हनीफ
9-अतीक का नौकर शाहरुख

ये हैं फरार
1-साबिर- पांच लाख का इनाम
2-गुड्डू मुस्लिम-पांच लाख का इनाम
3-अरमान-पांच लाख का इनाम
4-शाइस्ता परवीन- 50 हजार का इनाम
5-जैनब -अशरफ की पत्नी
6-आयशा नूरी-अतीक की बहन

इनकी हो चुकी मौत
1-अतीक अहमद
2-अशरफ
3-अतीक का बेटा असद
4-गुलाम
5-अरबाज
6-विजय चौधरी

आठ आरोपियों का एसएसी-एसटी एक्ट में बना रिमांड
उमेश पाल हत्याकांड में सदाकत को लेकर नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमें अभी सिर्फ सदाकत के खिलाफ ही एससी-एसटी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हुआ है। वहीं अन्य आठ आरोपियों का शुक्रवार को एससी-एसटी कोर्ट में रिमांड बन गया। अब अतीक के बहनोई अखलाक, अतीक के वकील खान सौलत हनीफ, मुंशी राकेश, चालक कैश, नौकर शाहरुक समेत आठों के खिलाफ एससी-एसटी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

Share:

Next Post

सलमान खान को इस हॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने दिया शादी का ऑफर? 'दबंग' एक्टर ने दिया ये जवाब...

Sat May 27 , 2023
मुंबई (Mumbai) । ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर भी कहा जाता है। सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अक्सर उनकी फीमेल फैन्स उन्हें शादी के लिए प्रपोज करती रहती हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि सलमान शादी नहीं करेंगे। सलमान बातों ही बातों में कई […]