आचंलिक

सीएमओ की मनमानी हठधर्मिता के आगे बेबस सफाई कर्मचारी, कारनामों को लेकर फिर चर्चाओं में इशांक धाकड़

  • …लगे सीएमओ नप अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे

गुना। नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ अपने चर्चित कारनामों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं मनमानी पूर्वक कार्य करने को लेकर कुछ दिनों से सफाई कर्मचारी भारी रोष में है अपनी जायज मांगे पूरी ना होने के चलते सोमवार को 3 कर्मचारी संगठनों के बैनर तले हुए कार्यक्रम में नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ नपा अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगे संगठनों ने अल्टीमेट दिया है कि अगर 3 दिवस के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संपूर्ण शहर में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी।
नगर के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगरपालिका परिसर में एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन कर नारेवाजी की ओर सीएमओ एवं नपाअध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस सफाई कर्मियों के प्रदर्शन में भाजपा के पार्षद ओर नेता भी उपस्थित थे। उक्त प्रदर्शन पार्षद तरुण ममलवीय के साथ सफाई कर्मियों के 3 संगठनों के बैनर तले हुआ।

सफाई कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
शहर में नई सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों की आपसी राजनीति गरमा गई है इस प्रदर्शन में कर्मियों के विनियमिकरण, एनपीएस कटे जाने, शहर के बड़ जाने के कारण 200 सफाई कर्मियों की भर्ती, मेटों ओर सफाई महिला कर्मियों के आरक्षण, अनुकम्पा नियुक्ति सहित सफाई कर्मियों को उपकरण,साबुन,सिर्फ ड्रेस ओर दस्ताने देने की मांग थी। बताया जाता है कि सफाई कर्मचारी सीएमओ के एकतरफा निर्णय को लेकर रोष व्याप्त कर रहे हैं।


एक तरफा नहीं …सर्वसम्मति से हों निर्णय
सफाई कर्मियों ने कहा कि जो भी निर्णय हो वे सर्वसहमति 37 वार्डो के चुने पार्षदो से लिए जाए एव उनमें निर्वाचित पार्षदों की सहमति हो। उनकी मांग है कि घर घर कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन चालको को नियमित किया जाए,वही सफाई कर्मियों को लेकर कोई निर्णय ले तो उसे कर्मियों की यूनियन अध्यक्ष की सहमति ली जाए। ज्ञापन में यह भी मांग है कि जो पड़े लिखे युवा है उनको भी महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाए एवं नगरपालिका में क्लर्क, एआरआई सहित विधुत ओर फायर का इंचार्ज बनाया जाए।

सीएमओ पर आए दिन लग रहे गंभीर आरोप
गुना नगर पालिका सीएमओ इंसान का धाकड़ की गुना पदस्थापना के बाद से ही उनका विरोध शुरू हो गया है अपने कारनामों को लेकर वह आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं सबसे पहले सीएमओ चुनाव के समय भोजन घोटाले में सामने आए यहां हजारों पैकेट खराब भोजन पहुंचा कर लाखों रुपए डकारे, सीएमओ ने एकतरफा कार्यवाही करते हुए बस संचालन करने वाले व्यक्ति को मनमानी पूर्वक हटाया मामले में संचालक ने ऑफिस का ताला तोडऩे सहित नगदी रुपए चोरी होने के भी आरोप मढे हैं, सफाई कर्मचारियों व सफाई व्यवस्था को लेकर किए गए एकतरफा निर्णय से भी कर्मचारी बेहद परेशान हैं और अब आंदोलन की राह पर उतर आए हैं कारनामों के चलते ही सीएमओ नगरपालिका अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारों से शहर गूंजा।

Share:

Next Post

मुंबई उच्च न्यायालय ने 10 लाख रुपए के जुर्माने सहित केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बंगले का अवैध निर्माण ढहाने का दिया आदेश

Tue Sep 20 , 2022
मुंबई । मुंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने 10 लाख रुपए के जुर्माने सहित (With Fine of Rs. 10 Lakh) केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नारायण राणे के बंगले (Narayan Rane’s Bungalow) पर हुए अवैध निर्माण को ढहाने (Demolition of Illegal Construction) का आदेश दिया (Orders) । न्यायालय ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) को मुंबई […]