नई दिल्लीः सलमान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया है. इस दौरान सलमान खान ने अरहान और उनके दोस्तों को सलाह दी कि उन्हें अपने सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और बहाने नहीं बनाने चाहिए जैसे कि उन्हें सोने की जरूरत है. सलमान ने कहा कि वो दिन में केवल दो घंटे सोते हैं और जब उनके पास कुछ और करने को नहीं होता है तो आराम करते हैं. इसी बीच सलमान ने जेल में रहने वाले वक्त को भी याद किया.
सलमान खान ने कहा, ‘मैं थक गया हूं .’ ऐसा मत सोते.. उठ जाओ.. चाहे तुम कितने भी थके हो.’मुझे नींद नहीं आती’. सोओ मत..कुछ करो, तुम्हें अपने आप नींद आ जाएगी. इसलिए मुझे ये चीजें समझ में नहीं आतीं… मैं डेढ़ या दो घंटे सोता हूं और फिर किसी दिन, महीने में एक बार, मैं सात घंटे सोता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी मुझे शॉट्स के बीच में 5 मिनट का ब्रेक मिलता है, इसलिए मैं कुर्सी पर सो जाता हूं. ऐसी जगहों पर जहां कुछ नहीं कर सकता, जैसे जब मैं जेल में था, तो मैं सो जाता था. मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता था… जब बात आपके काम या परिवार की आती है, तो आपको जो कोशिश करते रहना होता है… आपको बस दोस्तों और परिवार और काम के लिए वहां रहने की जरूरत होती है.’ सलमान ने अपने भतीजे बेहतर करने और बेहतर बनने या कहें कामयाब बनने का पाठ पढ़ाया और ये वीडियो लोगों के लिए एक प्रेरणा देने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved