मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान का बीते रोज़ ट्रेलर रिलीज़ (trailer release) किया गया. इस ट्रेलर में एक डायलॉग था, जिसमें शाहरुख खान कहते हैं, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले..बाप से बात कर.’
शाहरुख के इस फिल्मी डायलॉग का की चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी. देखते ही देखते लोगों ने इस डायलॉग को ड्रग्स मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेडे़ से जोड़ दिया. अब इस मामले में इशारों-इशारों में समीर वानखेड़े ने जवाब दिया है.
समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने ट्विटर (Twitter) पर लेखक और कवि निकोल लायंस (nicole lions) का एक कोट शेयर कर मामले पर इशारों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मैंने आग के साथ खेला है, और उसके राख के साथ डांस भी किया है. मुझे किसी नरक का डर नहीं.
