टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy A22 5G और Samsung Galaxy 4G फोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्‍च, इतनी है कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Samsung Galaxy A22 5G और Samsung Galaxy A22 4G स्मार्टफोन को आज 4 जून को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह Galaxy A सीरीज़ के लेटेस्ट एडिशन के तौर पर पेश किए गए हैं। यह दोनों फोन स्पेसिफिकेशन के मामले में थोड़े बहुत अलग है, जो कि 5G और 4G स्मार्टफोन वेरिएंट के समान है। सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जबकि गैलेक्सी ए22 4जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 5जी मॉडल में आपको थोड़ा बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, वहीं इसकी रैम क्षमता भी हाई है।

Samsung Galaxy A22 5G और Samsung Galaxy A22 कीमत
Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन की कीमत यूरोप में EUR 229 (लगभग 20,300 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राप्त होता है। वहीं, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 22,100 रुपये) है। फोन में आपको 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मिलेंगे, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को सार्वजनिक नहीं किया है। स्मार्टफोन की सेल यूरोपियन मार्केट में जुलाई से शुरू होगी, यह फोन ग्रे, मिंट, वॉयलेट और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है।



Samsung Galaxy A22 4G स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है, लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को सार्वजनिक नहीं किया है। यह फोन ब्लैक, मिंट, वॉयलेट और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Samsung ने फिलहाल इन फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy A22 5G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Samsung Galaxy A22 5G फोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन में सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मौजूद है। इसके अलावा, फोन अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ 8GB तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, f/2.2 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा, फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 167.2×76.4x9mm और भार 203 ग्राम है।

Samsung Galaxy A22 4G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Samsung Galaxy A22 4G फोन में 6.4 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसमें भी सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मौजूद है। इसके अलावा, फोन अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर हो सकता है। इसके साथ 6GB तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

कैमरा और बैटरी खासियत
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Samsung Galaxy A22 4G फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.2 लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा, फोन में भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 159.3×73.6×8.4mm और भार 186 ग्राम है।

Share:

Next Post

नियंत्रण में Corona अब Vaccines पर जोर

Fri Jun 4 , 2021
भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) अब पूरी तरह से नियंत्रण (Control) में आ गया है। इसके साथ ही सरकार टीकाकरण (Government Vaccination) पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके लिए जून से टीकाकरण (Vaccination) अभियान चल रहा है। शहर से लेकर गांवों तक टीके (Vaccin) लगाए जा रहे है। अब सरकार ने तीसरी लहर […]