जेड सिक्युरिटी प्राप्त संघ प्रमुख दो दिनों तक कार्यालय में ही रहेंगे, कल शाम इंदौर से रवाना होंगे
इंदौर। लंबे समय बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh chief Mohan Bhagwat) दो दिनी इंदौर दौरे पर आज सुबह इंदौर (Indore) पहुंचे। वे उदयपुर एक्सप्रेस (Udaipur Express) से इंदौर आए, लेकिन ट्रेन (train) आधा घंटा पहले ही पहुंच गई। भागवत दो दिन तक संघ कार्यालय अर्चना (Sangh office Archana) में ही रहेंगे और यहीं व्यक्तिगत तौर पर चुनिंदा लोगो से मुलाकात करेंगे। कल शाम उनके इंदौर से रवाना होने की संभावना है।
भागवत का अचानक तय हुआ दौरा संघ के कामकाज और संगठन (organization) की मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। वे पिछले कई महीनों से प्रदेश के बड़े जिलों (big districts) में जाकर प्रबुद्धजनों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं। आज और कल वे इंदौर में शिक्षा (education) के क्षेत्र से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे। संघ की ओर से उनका अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया जाता है न ही यह बताया गया कि वे किस-किस से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भाजपा (BJP) के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता भी मुलाकात कर सकते हैं। संघ के तीनों प्रांत के कई पदाधिकारी भी उनसे मिलने इंदौर आएंगे। युवा उद्यमियों से भी वे चर्चा करेंगे। भागवत को जेड सिक्युरिटी (Z Security) प्राप्त हैं, इसलिए रामबाग (Rambagh) स्थित अर्चना कार्यालय की गली में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी है। केवल वहां रहने वाले लोग ही आ-जा सकेंगे। जो लोग संघ प्रमुख से मिलने आएंगे, उनके नाम की सूची पहले ही तैयार कर ली गई है वे ही लोग बेरिकड्स (Barricades) के अंदर जा सकेंगे। कल शाम पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्चिंग भी की। रात से ही पुलिस को अर्चना कार्यालय पर तैनात कर दिया गया था। बुधवार शाम उनके इंदौर से रवाना होने की संभावना है। कोरोना (Corona) को देखते हुए बैठक में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया जाएगा और कई लोगों से वे व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved