भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

101 दिन किसानों के बीच रहेंगे संघ के स्वयंसेवक

  • 13 अप्रैल से 24 जुलाई तक चलाया जाएगा भूमि संरक्षण अभियान

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के स्वयंसेवक 101 दिन गांवों में किसानों के बीच रहेंगे। इस दौरान वे किसानों को जैविक खेती (Organic farming) के लिए प्रोत्साहित करेंगे। जमीन और किसान (Farmer) से और व्यापक स्तर पर जुडऩे के लिए आरएसएस (RSS) 13 अप्रैल से 24 जुलाई तक भूमि संरक्षण अभियान (Campaign) शुरू करने जा रहे हैं। इस अभियान (Campaign) के तहत संघ गांव-गांव पहुंचकर भूमि संरक्षण का काम करेगा। इससे किसानों ने भी उसका सीधा जुड़ाव होगा। इसके लिए संघ ने बड़ी संख्या में अपने स्वयंसेवक भी तैयार कर लिए हैं। संघ सूत्रों का कहना है कि संघ की ओर से अब तक चलाए गए अभियानों में ये सबसे बड़ा अभियान है। ये अभियान मप्र (MP) सहित तमाम अन्य राज्यों में चलाया जाएगा। इस अभियान (Campaign) को भू संरक्षण का नाम दिया गया है, जो कई चरणों में चलेगा। मप्र में इस अभियान (Campaign) की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।

मृदा संरक्षण की दी जाएगी जानकारी
आरएसएस (RSS) अपने इस भू-संरक्षण अभियान की शुरुआत गुड़ी पड़वा 13 अप्रैल से करेगा। इसके तहत सभी गांवों तक पहुंचकर एक भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद किसानों को मृदा संरक्षण के विषय में जानकारी दी जायेगी और उनसे अपने खेतों में उर्वरकों की जगह जैविक खादों का उपयोग बढ़ाकर कृषि में करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। पहले चरण में यह अभियान 24 जुलाई को गुरुपूर्णिमा तक चलाया जायेगा।

रसायनों का नुकसान बताया जाएगा
करीब चार महीने तक चलने वाले प्रथम चरण में इस संगठन से जुड़े लोग ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर किसानों को रसायनों से हो रही खेती के नुकसान समझाएंगे। उन्हें यह बताया जाएगा कि किस प्रकार रासायनिक खेती पहले तो उन्हें ज्यादा उपज का लालच देती है, लेकिन धीरे-धीरे यह उनके ही खेतों की उर्वरता नष्ट करती है। इस कार्यक्रम को शुरू करने के पीछे उद्देश ये है कि देश की मृदा का बहुत तेजी के साथ क्षरण हो रहा है, जिसे समय रहते बचाना बेहद आवश्यक है, अन्यथा एक समय ऐसा आएगा कि देश के सामने खाद्यान्न का संकट दोबारा खड़ा हो सकता है। इससे बचने के लिए खेतों में रसायनों का उपयोग घटाने और जैविक तरीकों से खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Share:

Next Post

कुंभ के दूसरे शाही स्नान पर हरिद्वार में उमड़े लाखों श्रद्धालु, लगाई गंगा में डुबकी

Mon Apr 12 , 2021
हरिद्वार । आस्था के महापर्व कुंभ (kumbh) के दूसरे शाही स्नान सोमवती अमावस्या (Somvati amavasya) पर हरिद्वार (Haridwar) में लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंचे हैं। हर की पौड़ी पर धार्मिक अखाड़ों का शाही स्नान जारी है। दोपहर तक श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, जूना अखाड़ा़ तथा महानिर्वाणी अखाड़े के साधु संतों ने स्नान कर […]