भोपाल: RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) ने जान की सुरक्षा की मांग की है. सौरभ शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) को पत्र लिखा है. पत्र में सौरभ ने लिखा कि- उसे, उसकी पत्नी, मां और बच्चों को अगर जान की सुरक्षा की गारंटी मिलती है. तो वह जांच एजेंसियों के सामने आकर हर जांच का खुलासा करेगा.
सौरभ शर्मा की मांग है कि अगर सुरक्षा की गारंटी मिलती है तो वह पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स का सौरभ शर्मा पूछताछ में खुलासा करेगा. सौरभ शर्मा की मांग है कि उसे जान की सुरक्षा दी जाए. जान की सुरक्षा मिलने पर सौरभ सामने आने को तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved