जीवनशैली

सावन की विदाई, आज से भादौ मास का आगाज

  • कजरी तीज होगा भाद्रपद मास का पहला त्योहार
  • भाद्रपद महीना 4 अगस्त से 2 सितंबर तक रहेगा, इस महीने
  • कई प्रमुख तीज-त्योहार आएंगे और खुशियां छाएंगी
  • भाद्रपद मास के अंतिम दिन होगा पितृपक्ष का आरंभ

इन्दौर। पवित्र सावन माह की बिदाई रक्षाबंधन पर के साथ हो गई हालांकि सावन इस बार रूठा रहा अब भादो से आस है की जमकर बरसे और धरती की प्यास बुझा, भारतीय पंचांगों के अनुसार भाद्रपद का महीना 4 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इस महीने का पहला प्रमुख त्योहार कजरी तीज होगा। हालांकि, मराठी, तेलगु और कर्नाटका पंचाग के अनुसार भाद्रपद का महीना 19 अगस्त से 17 सितंबर तक माना जाता है।
भादों मास घनघोर बारिश की झड़ी और त्योहारों के लिए जाना जाता है इस महीने के अंत में महालया अमावस्या भी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त कई तीज त्योहार इस महीने आने वाले हैं। नानकशाही सिख कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद महीने को भादो महीने के रूप में भी जाना जाता है। उत्तर भारतीय कलेंडर के अनुसार भाद्रपद महीने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, वर्षा जयंती और अनंत चतुर्दशी जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे। भाद्रपद महीना हिंदू धर्म के पवित्र चर्तुमास का दूसरा सबसे प्रमुख महीना माना गया है इस महीने में आकाश में पूर्वा या उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के योग बनने से इस माह का नाम भाद्रपद है। यह योग भाद्रपद पूर्णिमा के दिन बनता है। भाद्रपद महीना हिंदू धर्म के पवित्र चातुर्मास के अंतर्गत आता है। इस माह में स्नानदान तथा व्रत करने से जन्म-जन्मान्तर के पाप नाश हो जाते हैं। ये माह खास इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इस माह में विभिन्न व्रत और त्योहार पड़ते हैं। जिन्हें करने से भगवान की कृपा बनी रहती है और सौभाग्य प्राप्त होता है। इस माह में कुछ विशेष कार्य बताए जाते हैं जिन्हें करने से विभिन्न फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही ऐसे कार्य भी बताए गए हैं जिन्हें इस माह में नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं इस माह में क्या करें और क्या नहीं करें।

इस माह में पढऩे वाले प्रमुख त्योहार यह है…
6 अगस्त कजरी तीज, 7 अगस्त संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी, 12 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 15 अगस्त, 16 को प्रदोष व्रत, पारसी नववर्ष आरंभ, 17 को सिंह संक्राति, 18 को अमावस्या पोला पिठोरा, 19 को भाद्रपद अमावस्या, 21 को हरतालिका तीज, 22 को गणेश चतुर्थी, 23 को ऋषि पंचमी, 25 को संतान सप्तमी, 26 को महालक्ष्मी व्रत, 29 को परिवर्तिनी एकादशी, भगवान वामन जयंती, 30 को प्रदोष व्रत मुहर्रम , 31 को ओणम, 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी एवं 2 को पितृपक्ष आरंभ, पूर्णिमा श्राद्ध, प्रतिदा श्राद्ध।

Share:

Next Post

हम लौट आएंगे तुम यूं ही बुलाते रहना... कभी अलविदा न कहना

Tue Aug 4 , 2020
आज है मस्तमोला गायक किशोर कुमार का जन्मदिन जिंदगी के अनजाने सफर से बेहद प्यार करने वाले हिन्दी सिने जगत के महान पाश्र्व गायक किशोर कुमार का नजरिया उनकी गाई इन पंक्तियों में समाया हुआ है। हिन्दी सिनेमा जगत में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो किशोर कुमार से प्रभावित ना हो। यदि आप […]