देश राजनीति

घोटालेबाजों की परिवारवादी राजनीति से मुक्ति दिलायेगा यह चुनावः सुशील मोदी

पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद 1000 करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं। वे अब मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते। मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के साथ जैसे 9 नवंबर को उनके जमानत पर छूटने के दावे की हवा निकल गई, वैसे ही विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने और एक झटके में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के हवा-हवाई दावे भी झूठे साबित होंगे। लालू प्रसाद की जमानत से संबंधित कानूनी प्रक्रिया को राजद ऐसे प्रचारित करता है, जैसे उनके आजीवन अध्यक्ष घोटाला के सभी मामलों से बेदाग बरी होकर जेल से छूटने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि राजद ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया, उनका रेलवे के दो होटलों के बदले पटना की कीमती जमीन लिखवाने के मामले में जेल जाना तय है। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी होटल के बदले जमीन लेने के घोटाले में अभियुक्त हैं। कोरोना संक्रमण के चलते ट्रायल स्थगित न होता तो अब तक तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह जेल में होते। 2020 का विधानसभा चुनाव बिहार को आदती घोटालेबाजों की परिवारवादी राजनीति से मुक्ति दिला सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंडियन ओवरसीज बैंक को दूसरी तिमाही में 148 करोड़ रुपये का मुनाफा

Sat Nov 7 , 2020
नई दिल्‍ली। इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) में 148 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। बैंक ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी। बैंक ने जारी एक बयान में कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार होने से ये लाभ हुआ है। सालभर पहले इसी तिमाही में बैंक को […]