देश मध्‍यप्रदेश

मप्र बस हादसे में अभी भी शवों की तलाश जारी 

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में बाणसागर नहर पर हुए बस हादसे के तीसरे दिन भी तीन शवों की तलाशी का अभियान जारी है। सेना की टीम गुरुवार सुबह से शवों की तलाशी में जुट गई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचेंगे। इसके साथ ही सीएम मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।


सीधी बस हादसे में अबतक नहर से 51 शव निकाले जा चुके हैं। तीन लोग अब भी लापता बताए गए हैं। लापता लोगों की तलाश में नहर में करीब 20 किमी से ज्यादा की तलाश की गई है। इस बात की आशंका भी है कि वे नहर में बनी सुरंग में फंसे हो सकते हैं, ऐसे में तीव्रगति से पानी छोड़ा जाएगा, जिससे दूसरी ओर ये आ जाएं।
सीएम शिवराज पहुंचेंगे घटनास्थल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज घटनास्थल पर जाएंगे। इसके बाद वे यहां से कुक़ुड़ीझर, बहरी समेत कई गांव में मृतकों और घायलों के परिजनों से मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम लोगों को बचाने वाले शिवारानी लोनिया और सतेंद्र से मुलाकात करेंगे।
Share:

Next Post

इस देश के कुत्‍ते हो गए ‘नीले रंग’ के, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Thu Feb 18 , 2021
डेस्क। दुनियाभर में आमतौर पर काले, भूरे, सफेद, काले-सफेद समेत आदि रंगों के कुत्ते देखे जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग यानि‍ ब्‍लू रंग का कुत्ता देखा है? रूस में हाल ही में नीले रंग के कुत्तों का एक झुंड नजर आया है। इन कुत्‍तों के झूंड के दृश्‍य सामने आने के बाद […]