भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस की दूसरी सूची 22 को सुरखी से पारुल, ग्वालियर से सिकरवार का नाम तय


भोपाल। विधानसभा की 27 सीटों में से 15 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है। शेष 12 सीटों पर 22 सितम्बर को नामों का ऐलान किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सूची लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।
सुरखी से हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व विधायक पारुल साहू और ग्वालियर से सतीश सिकरवार का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सिकरवार भी भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कमलनाथ की आज हाईकमान से होने वाली चर्चा में ब्यावरा सीट पर भी उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
मोदी ने बनवाया मंदिर, एक वोट दोगे तो एक ईंट लगेगी
सुरखी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह का एक समर्थक राम मंदिर के नाम पर वोट मांगता नजर आया, जिसका वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने आपत्ति उठाई है। समर्थक एक सभा में लोगों को कह रहा है कि मोदीजी ने राम मंदिर बनवाया। गोविंद सिंह को दिया गया एक-एक वोट मंदिर में एक-एक ईंट के समान होगा।
उपचुनाव वाले क्षेत्रों से अफसरों को बदलें
मंत्री इमरती देवी द्वारा कलेक्टर को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से चुनावी क्षेत्रों में पदस्थ अफसरों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही आयोग से मिलकर उसे पत्र सौंपेगा। कांग्रेस ने कहा कि मंत्री इमरती देवी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि अफसर सरकार के निर्देश पर काम करेंगे, जिससे चुनावी क्षेत्रों में धांधली की आशंका बढ़ गई है। गौरतलब है कि डबरा में एक सभा में मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि सत्ता और संगठन इतना कमजोर नहीं है कि हम कलेक्टर को कहें और कलेक्टर हमें सीटें जिताकर नहीं दे। इस मामले में आयोग ने भाजपा को नोटिस भेजा है।

Share:

Next Post

आईपीएलः आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला

Sun Sep 20 , 2020
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 13वें संस्करण का शनिवार को आगाज हो चुका है। रविवार की रात दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आजतक कभी भी आईपीएल ना उठाने वाली तीन टीमों में शामिल हैं। इसलिए यह दोनों ही टीम आईपीएल के 13वें […]