खेल

दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान ने दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बनाए नौ विकेट पर 223 रन

साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन में खेले जा रहे तीन टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मोहम्मद रिजवान 60 और नसीम शाह 1 रन बनाकर नाबाद हैं। रिजवान ने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है।

बारिश के कारण मैच के पहले दिन 45.4 और दूसरे दिन 40.2 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान के लिए आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली है। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 3-3 विकेट लिए।

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर को ब्रॉड ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। वे फिफ्टी बनाने से 3 रन से चूक गए। जबकि आबिद करियर का पहला अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। सैम करन की बॉल पर रोरी बर्न्स ने उनका कैच लिया। पहला विकेट शान मसूद के रूप में गिरा था। वे 1 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए। जबकि एंडरसन ने ही कप्तान अजहर अली को 20 रन पर रोरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया।

Share:

Next Post

आरबीआई सरकार को हस्तांतरित करेगी 57128 करोड़ रुपये का लंभाश

Sat Aug 15 , 2020
नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) केंद्र सरकार 57,128 करोड़ रुपये का डिविडेंड यानी लाभांश देगी। आरबीआई बोर्ड ने लेखा वर्ष 2019-20 के लिए 57,128 करोड़ रुपये का सरप्लस सरकार को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। आरबीआई ने जारी एक बयान में बताया कि गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग […]