विदेश

भारत के साथ हुई थी सीक्रेट मीटिंग, पाक NSA ने किसा खुलासा

इस्लामाबाद। आतंकवाद और सीमा सुरक्षा को लेकर भारत-पाकिस्‍तान (India-Pakistan) समय-समय पर बैठक करते रहते हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ (Pakistan’s National Security Adviser Mueed Yusuf) ने दावा किया है कि इस साल फरवरी में भारत के साथ उन्होंने कई सीक्रेट बैठकें की थी।



उन्होंने यह भी दावा किया भारत- पाकिस्तान संबंधों में आशा और उम्मीद की खिड़की अब भी खुली हुई है, बशर्ते भारत एक अनुकूल वातावरण बनाने के लिए तैयार हो। पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने दावा किया कि इन्हीं सीक्रेट बैठकों से दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू हो सका था। उन्‍होंने कहा कि जब फरवरी में 2003 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा सीजफायर हुआ तब से लेकर अबतक दोनों देशों के संबंध आशा और उम्मीद से भर गए हैं।


यूसुफ ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच खुफिया बैठकें 2003 के युद्धविराम को फरवरी में फिर से लागू करने को लेकर हुईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह नहीं बताया कि दोनों देशों के बीच एक से ज्यादा बैठकें भी हो सकती थीं। इन बैठकों का मोड फिजिकल और वर्चुअल भी हो सकता था। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि इस बैठक में भारत की ओर से कौन शामिल हुआ था। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि पाकिस्तान की तरफ से क्या आईसएआई चीफ इस बैठक में शामिल हुए थे कि नहीं। मोईद यूसुफ ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या डोभाल ने पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा से मुलाकात की थी, वह दो बार जवाब देने से बचते रहे।

उन्होंने कहा कि अगर भारत ईमानदार है तो पाकिस्तान भी आगे बढ़ने को तैयार है। यह पूछे जाने पर कि संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब जैसे तीसरे पक्षों ने युद्धविराम में क्या भूमिका निभाई? इसपर यूसुफ ने दावा किया कि मुझे लगता है कि भारत पर दबाव डाला गया था।
पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास हाफिज सईद के आवास के बाहर हाल ही में हुए विस्फोट भारत के हैंडलर और मास्टरमाइंड से जोड़ने के लिए ठोस सबूत औक खुफिया जानकारी है। उन्होंने आगे कहा कि हम सही समय पर एक डोजियर सार्वजनिक करेंगे, जिसमें सभी जानकारी होगी।

Share:

Next Post

BJP की रणनीति पर काम करेगी Congress

Sun Jul 25 , 2021
बूथ स्तर पर कांग्रेस को करेंगे मजबूत… अगले चुनाव का गोपनीय प्लान बनाया निकाय चुनाव के साथ मिशन 2023-24 की तैयारी, विधानसभा के बाद मंडलम की बैठकें होंगी आायोजित भोपाल। 2018 में सत्ता हाथ आने के 15 महीने बाद ही चले जाने का गम कांग्रेसियों (Congressmen) को अभी भी सता रहा है। हालांकि कांग्रेस के […]