भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

स्व. गोविंदराम मामा संत हिरदाराम के सेवा मार्ग पर चले थे- हीरो भाऊ

संतनगर। उपनगर की सर्वाधिक सदस्यों वाली सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के तत फैसला बोर्ड के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मामा गोविंदराम केवलानी के निधन पर संत नगर के झूलेलाल मंदिर के सभागृह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने अध्यक्षीय उदबोधन में कहां कि मामा गोविंदराम केवलानी को नि:स्वार्थ समाजसेवी, समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार महान शक्तिीय के धनी थे। मुख्य सलाहाकार हीरो ज्ञानचंदानी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि संतो के आशीर्वाद से मामा मे समर्पित सेवा की भावना जागृत हुई और उन्हे सदैव याद किया जाता रहेगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कमल प्रेमचंदानी, राज मनवानी, प्रतापराय तेजवानी, नरेश पारदासानी, टी.सी लालवानी, गुलाब जेठानी, किशोर तेजवानी, मनेाहर वीधानी, शंकरलाल आसूदानी, भगवान वीधानी, लक्ष्मीचंद केवलानी, नंद दादलानी, मोहन मीरचंदानी, हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, भरत आसवानी मोहनलाल चंदनानी, अशोक वीधानी, हरीश साधवानी, परसराम मीरचंदानी, हरीश वीधानी, दीपक सतानी, प्रेम पठानी, लक्ष्मण भागवानी, कालू गोपलानी, रामचंद नाथानी, नरेश चोटरानी, दयाल दोलतानी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

किसान आंदोलनः 'गंगाजल' जैसी पवित्र सोच पर सवाल क्यों ?

Mon Dec 14 , 2020
– रामानुज तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसान संगठनों की जहां इन्हें लेकर अपनी आशंकाएं व तर्क हैं, केंद्र सरकार इन कानूनों को लेकर अपना पक्ष रखने के साथ किसानों को हर बिन्दु को विस्तार से समझाकर संतुष्ट करने को तैयार है। सरकार इन कानूनों को किसानों के लिये बहुत फायदेमंद और भविष्य […]