देश

पटना में सनसनीखेज हत्या की वारदात, युवक की गले में कील ठोंककर हत्या, खून से लथपथ लाश बरामद

नई दिल्‍ली (New Dehli) । पटना के दानापुर थाना (Danapur police station)क्षेत्र के गजाधरचक (Gajadharchak)के गांधी नगर में बदमाशों (scoundrels)ने ई-रिक्शा चालक की उसके घर में ही गला घोंटा (strangle)और गले में कील ठोक कर हत्या (the killing)कर दी। मृतक की पहचान पहचान स्व. दीनानाथ राय के पुत्र मंगल राय (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि मंगल राय ई-रिक्शा चलाता था। वह नशे का भी आदि था। उसका हमेशा अपने परिजनों और आसपास के लोगों से विवाद होते रहता था।


जमीन बंटवारे को लेकर उसका भाई से भी विवाद चल रहा था। इस कारण वह अलग घर में रहता था। मंगल राय की भाभी सुजाता देवी ने बताया कि रविवार को सुबह पड़ोसी गणेश ने मंगल को उठाने के लिए दरवाजा खटखटा रहा था। घर के अंदर से टीवी की आवाज आ रही थी। जब दरवाजा नहीं खुला तो गणेश हमारे पास आया। मैंने उसे पीछे के रास्ते से घर में जाने के लिए कही। जब वह अंदर गया देखा कि मंगल का शव बेड पर पड़ा था। उसने तुरंत भागकर आया और मुझे मंगल की हत्या के बारे में जानकारी दी।

जब जाकर देखा तो मंगल का शव बेड पर पड़ा हुआ था। उनके गले पर काला निशान और कील ठोंका हुआ था। घटना कब और कैसे हुई यह नहीं पता चला। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गजाधरचक में मंगल राय की हत्या गला घोंट कर कर दी गई है। उसके गले में एक कील ठोंका हुआ मिला है। मृतक शराब और अन्य नशे का आदि था। डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच कराई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।

Share:

Next Post

सभा में शोरगुल पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बोले-चुप हो जाओ नहीं तो गेट आउट

Mon Nov 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । सभाओं में शांत नजर आने वाले कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) रविवार को भड़क गए। कहा जा रहा है कि इसकी वजह एक कार्यक्रम में भीड़ का बर्ताव रहा और शोर के चलते वह नाराज हुए। नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने शोर मचा रहे […]