व्‍यापार

Share Market: दोबारा 59 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 165 अंकों का उछाल

नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने दोबारा 59 हजार का स्तर छुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 514.34 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 59,005.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.10 अंकों (0.95 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,562.00 के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ा था। गुरुवार को यह पहली बार 59,000 अंक के स्तर पर पहुंचा था। शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले पर रहेगी। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्पस बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज ऑटो और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया,आईटी, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 278.98 अंक या 0.48 फीसदी के लाभ के साथ 58,769.91 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 73.80 अंकों (0.42 फीसदी) की तेजी के साथ 17,470.70 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

फर्जी रिव्यू के कारण अमेजन ने 600 चाइनीज ब्रांड को किया बैन, तीन हजार अकाउंट हुए बंद

Tue Sep 21 , 2021
नई दिल्ली। आमतौर पर जब भी लोग ऑनलाइन किसी सामान को खरीदते हैं तो उसकी रेटिंग और रिव्यूज सबसे पहले देखते हैं, लेकिन यदि रेटिंग और रिव्यूज ही फर्जी हों तो आपके साथ धोखा हो सकता है। अमेजन ने इस फर्जी रेटिंग और रिव्यूज के रैकेट को खत्म करने के लिए 600 चाइनीज ब्रांड्स को […]