मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का वीडियो रिलीज किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आर्यन के निर्देशन में बनी इस सीरीज के बारे में बात करते वक्त शाहरुख इमोशनल हो गए। शाहरुख बोले, ‘मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा जो डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको अगर 50% प्यार भी ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।’
किस विषय पर आधारित है सीरीज?
शाहरुख ने आगे कहा, “इन लोगों ने बहुत मेहनत की है। इन लोगों ने हिंदी सिनेमा और कॉलेज से जो कुछ भी सीखा है उसे मिक्स करके एक शो बनाया है जिसमें मुंबई नगरी में जब लोग आते हैं तब उनके साथ क्या-क्या होता है, कैसे होता है…ये दिखाया है। बहुत फनी सीरीज है। ये सीरीज अच्छी नहीं, बेस्ट नहीं, Ba***ds है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved