देश राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे शरद पवार, जानिए वजह

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) स्वास्थ्य कारणों से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। रमेश ने संवाददाताओं को यहां संबोधित करते हुए कहा कि पवार (81) ने पहले इस पैदल यात्रा (walking tour) में शामिल होने पर सहमति जताई थी।

कांग्रेस के संचार महसचिव रमेश ने कहा, ‘हाल ही में वह (पवार) अस्पताल में भर्ती हुए थे और आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के मद्देनजर वह यात्रा में शामिल नहीं होंगे ।’ पवार की बेटी और एनसीपी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तथा एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड, इस पैदल यात्रा में शामिल होने के लिये यहां पहुंच गए हैं। ये नेता राहुल गांधी की सार्वजनिक सभा में शाम को शामिल होंगे।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस रैली में शामिल होंगे । रमेश ने कहा कि पवार जब अस्पताल में थे तो राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की थी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘पवार ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जताई थी, आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के कारण वह यात्रा में भाग नहीं लेंगे ।’ शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शुक्रवार को इस यात्रा में शामिल होंगे ।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा का गुरुवार को 64वां दिन था। वहीं महाराष्ट्र में इस यात्रा का चौथा दिन है। इस यात्रा में कांग्रेस नेता के साथ बड़ा जनसमूह नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में आलम यह है कि जिधर से भी यात्रा निकलती है उस इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ता है। वाहनों को उस रास्ते से आने जाने नहीं दिया जाता है। राहुल गांधी कई जगहों पर रुककर आम लोगों से मुलाकात करते हैं। बता दें कि अगले 15 दिन तक यह यात्रा चलेगी। इसकी शुरुआत 7 नवंबर को कन्याकुमारी से की गई थी।

Share:

Next Post

सऊदी अरब ने भारत के साथ की डील! मिला ये बड़ा ऑर्डर

Thu Nov 10 , 2022
नई दिल्ली: सऊदी अरब (Saudi Arab) को अब भारत ताकत देने की तैयारी कर रहा है. भारत की प्राईवेट कंपनी, कल्याणी (Private Company, Kalyani) ने 12 हजार करोड़ के ऑर्डर को स्वीकार करते हुए एक डील फाइनल की है. इस डील के तहत स्वदेशी 155mm आर्टिलरी गन सप्लाई की जाएंगी. हालांकि, कंपनी की ओर से […]