मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी ने चॉकलेट और केक देखते ही दबाकर खा डाला, देखें ये वीडियो

मुंबई। हमेशा हॉट एंड ग्लैमरस (hot and glamorous) दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बहुत बड़ी फूडी (big foodie) हैं. दरअसल, ये हम नहीं कर रहे बल्कि इसका जीता जागता सबूत है उनका यह लेटेस्ट वीडियो. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) दबाकर चॉकलेट और केक खाती नजर (eating chocolate and cake) आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद आपके मन में एक पल के लिए यह सवाल जरूर आएगा कि अगर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इतनी बड़ी फूडी हैं, तो फिर एक्ट्रेस खुद को फिट कैसे रखती हैं? चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं.


शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हर संडे को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से संडे बिंज (sunday binge) के नाम से वीडियो शेयर करती हैं. इस वीडियो में वह अक्सर कुछ नया और स्वादिष्ट डेजर्ट ट्राई करती हैं. लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा केक और चॉकलेट खाती नजर आ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जिस तरीके से शिल्पा डेजर्ट खाती हैं उन्हें देखकर कोई भी कहेगा वह बहुत बड़ी फूडी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐक्ट्रेस हर रविवार के दिन संडे बिंज में कुछ नया डेजर्ट ट्राई करती हैं.
जहां तक शिल्पा के इस लेटेस्ट वीडियो की बात करें इसमें उनके सामने 5 केक दिखाई दे रहे हैं. हर केक पर अलग- अलग मैसेज लिखा हुआ है. जिसे एक्ट्रेस एक के बाद एक पढ़ती हैं. पहले केक पर जॉय लिखा है, तो दूसरे केक पर लव, तीसरे में हेल्थ लिखा है तो चौथे पर खुशी लिखा हुआ है.
वीडियो के आखिर में शिल्पा एक केक का टुकड़ा लेती हैं और खाते हुए कहती हैं संडे बिंज. इस वीडियो में शिल्पा के ठीक बगल में उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है. जो केक खाने की कोशिश करता दिख रहा है. एक्ट्रेस वीडियो के आखिरी में डॉगी को गोद में उठाती हैं और प्यार करने लगती हैं. आपको बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर भी शिल्पा ने तिल और लड्डू खाते हुए वीडियो शेयर किया था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा को आखिरी बार ‘हंगामा 2’ में मिजान, परेश रावल और प्रणिता सुभाष के साथ देखा गया था. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. अब वह बादशाह, किरण खेर और मनोज मुंतशिर के साथ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में जज के रूप में दिख रही हैं.

Share:

Next Post

कैंसर ट्यूमर को खत्म करने में कारगर है वैज्ञानिकों की खोजी नई थेरेपी - स्टडी

Mon Jan 17 , 2022
नई दिल्‍ली । कैंसर ट्यूमर (cancer tumor) के तेजी से होने वाले फैलाव और उसके इलाज की जटिलताओं (Complications) की गुत्थी सुलझाने के लिए दुनियाभर में लगातार कोशिशें जारी हैं. अब कैंसर ट्यूमर को खत्म करने के लिए साइंटिस्टों की टीम ने नई थेरेपी (new Therapy) खोजी है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि […]