देश मनोरंजन

अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में Shilpa Shetty के पति Raj Kundra गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अश्लील फिल्में (Porn Movies) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस मामले में उन्हें पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है.
इसी साल फरवरी में अश्लील फिल्में (Pornographic Films) बनाने और उन्हें ऐप के जरिए रिलीज करने का केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में राज कुंद्रा को मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मेडिकल जांच के बाद राज कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2021 में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज करने का एक केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही पुलिस ने कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी.



इस मामले में राज कुंद्रा से पहले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इन्हीं आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस मामले में राज कुंद्रा मुख्य आरोपी और मुख्य साजिशकर्ता हैं.
मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाकायदा एक ऐप बनाया गया था और उस पर अश्लील फिल्मों को रिलीज किया जाता था. एक Hotshot नाम की एक ऐप बनाई गई थी और इस पर फिल्मों को रिलीज किया जाता था. उसके बाद लोगों से पैसे लिए जाते थे. पुलिस के मुताबिक, इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. हालांकि, राज कुंद्रा ने दावा किया था कि उनका इस ऐप से कोई लेना-देना नहीं था.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में काम की तलाश में आने वाली भोली-भाली और जरूरतमंद लड़कियों को इस काम के लिए फंसाया जाता था. लड़कियों को बड़ी फिल्मों में काम दिलाने के बहाने उनसे जबरन अश्लील फिल्मों में काम करवाया जाता था. फिल्म बनाने के बाद उन्हें मोबाइल ऐप और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाता था और आरोपी लाखों की कमाई करते थे.
जांच में पता चला था कि मुंबई के मलाड वेस्ट में मढ गांव में एक बंगला किराए पर लिया गया था, जहां अश्लील फिल्मों को शूट किया जाता था. एपीआई लक्ष्मीकांत सालूखे ने जब बंगले पर छापा मारा था, तब भी यहां अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इतना ही नहीं, ये भी सामने आया था कि आरोपी ने सिर्फ एक नहीं बल्कि कई ऐप पर इन फिल्मों को रिलीज करते थे और फिर उससे पैसे कमाते थे.

Share:

Next Post

आज के कारोबार में सोने-चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या है जानकारों की राय, यहां देखें

Tue Jul 20 , 2021
  मुंबई । डॉलर इंडेक्स में मजबूती की वजह से सोमवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी (gold and silver) में गिरावट देखने को मिली थी. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना-चांदी (gold and silver) गिरावट के साथ बंद हुए थे. वहीं दूसरी ओर रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू वायदा बाजार यानी MCX […]