विदेश

जापान मे दिखा अंतरिक्ष से आया चमकता आग का गोला, वज्ञानिकों ने बताया क्या था

टोक्यो। जापान मे 29 नवंबर 2020 की रात एक चीज बड़ी तेज रोशनी वाली तेजी से अंतरिक्ष से आती दिखी अचानक गायब हो गई। अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी (National Astronomical Observatory of Japan) के मुताबिक यह एक बोलाइड (Bolide) था जिसे मिटियोर (Meteor) भी कहा जाता है। 

जब यह धरती की ओर आ रहा था, तब एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी आ रही थी। हालांकि जब वह बोलाइड तेज रोशनी के साथ बुझा, उस समय किसी तरह के धमाके की आवाज या खबर नहीं सुनाई दी।

जापान के ह्योगो परफेक्चर के आकाशी म्यूनिसिपल प्लेनेटेरियम के डायरेक्टर ताकेशी इनोउ ने कहा कि उल्का आखिर में जितनी तेज चमका था, उससे बहुत बड़े इलाके में रोशनी हो गई थी। 

ताकेशी ने कहा कि Meteor कई बार शुक्र ग्रह से भी ज्यादा चमकीले होते हैं। लेकिन इतनी ज्यादा रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है। 

  

Share:

Next Post

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया ऑनलाइन कैंपेन

Mon Nov 30 , 2020
नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियां सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं। कांग्रेस ने तो कृषि आधारित कानून को काला कानून बताते हुए इसके खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन भी शुरू किया है। कृषि कानून के मुद्दे पर ऑनलाइन कैंपेन शुरू करते हुए कांग्रेस […]