देश

मोदी को झटका, लोकप्रियता 66 से गिरकर 24 प्रतिशत हुई


नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) की लोकप्रियता (popularity) में लगातार गिरावट (decline) हो रही है। 2020 में 66 फीसदी लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री (prime minister) के रूप में अपनी पहली पसंद बताया था, तो वहीं 2021 में सिर्फ 24 फीसदी लोग उन्हें अपनी पसंद बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर योगी आदित्य नाथ (yogi aditiya nath) की प्रधानमंत्री पद के लिए लोकप्रियता 10 फीसदी से बढक़र 11 फीसदी हो गई है। इसी तरह अमित शाह की लोकप्रियता भी बढ़ी है। वहीं राहुल गांधी (rahul gandhi)  की लोकप्रियता भी 7 फीसदी से बढक़र 8 फीसदी हो गई है। तृणमूल कांग्रेस (trinamol congress) अध्यक्ष ममता बनर्जी (president mamta banerjee) की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। पहले जहां उन्हें 2 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया था, वहीं 8 प्रतिशत लोग ममता को अपनी पहली पसंद बता रहे हैं।


Share:

Next Post

उत्तराखंड चुनाव में इस फौजी पर दांव लगाएगी AAP, साथ में बताई इतनी बड़ी योजना

Tue Aug 17 , 2021
नई दिल्‍ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने चुनाव में पूरे दम-खम से उतरने की बात करते हुए पार्टी की ओर से मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार (CM Candidate) का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने पूर्व […]