जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Janmashtami: चमत्‍कारिक है श्रीकृष्‍ण की बांसुरी, धन-दौलत पाने के लिए जन्‍माष्‍टमी पर कर लें उपाय

नई दिल्‍ली: रिश्‍ता बनाने और उसे निभाने में भगवान श्रीकृष्‍ण (Lord Shri Krishna) का कोई सानी नहीं है. इसके अलावा जिंदगी के हर पड़ाव को कैसे मुस्‍कुराते हुए पार करना है, इसे भी भगवान कृष्‍ण से बेहतर कोई नहीं सिखा सकता है. उनके जन्‍म का दिन जन्माष्टमी (Janmashtami) बहुत शुभ होता है. यह न केवल कई तरह की मनोकामनाएं पूरी करने वाला है, बल्कि यह घर से निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) को बाहर निकालने के लिए भी उत्‍तम दिन है.

जन्‍माष्‍टमी पर करें ये वास्‍तु उपाय
जन्‍माष्‍टमी के दिन आधी रात को भगवान कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव मनाया जाता है, इस दिन लोग व्रत रखते हैं बाल गोपाल की पूजा करते हैं. यदि इस दिन वास्‍तु के कुछ उपाय (Vastu Upay) कर लिए जाएं तो जिंदगी खुशियों से भर जाती है. इस साल जन्‍माष्‍टमी का पर्व 30 अगस्‍त, सोमवार को है. सोमवार और बुधवार की जन्‍माष्‍टमी को बहुत शुभ माना गया है, लिहाजा उपाय करने के लिए यह जन्‍माष्‍टमी बहुत शुभ है.

कारोबार में फायदे के लिए उपाय : भगवान कृष्‍ण को बांसुरी (Flute) बहुत प्रिय है. बांसुरी सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक है. बिजनेस में समस्‍या आ रही हो तो जन्‍माष्‍टमी के दिन लकड़ी की 2 बांसुरियों की पूजा करें और इन्‍हें अपने ऑफिस सा दुकान के मेन गेट पर लगाएं. इससे बहुत जल्‍द व्‍यापार में मुनाफा होने लगेगा.


निगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए : घर में कलह होती हो तो जन्‍माष्‍टमी के दिन चांदी की बांसुरी की पूजा करके उसे ड्राइंग रूम में लगा दें. इससे घर की निगेटिव एनर्जी बाहर जाएगी और घर खुशियों से भर जाएगा.

मैरिड लाइफ की समस्‍याएं दूर करने के लिए : यदि पति-पत्‍नी में मनमुटाव हो, झगड़े होते हों तो जन्‍माष्‍टमी के दिन भगवान की पूजा करके उन्‍हें बांसुरी अर्पित करें और फिर उसे अपने बेडरूम में रख लें. इससे रिश्‍ते में मिठास घुल जाएगी.

बीमारियां दूर करने के लिए : घर में यदि कोई सदस्‍य बीमार हो तो जन्‍माष्‍टमी के दिन भगवान कृष्‍ण और बांसुरी की पूजा करें. बांसुरी को बीमार व्‍यक्ति के सिरहाने रख दें तो कुछ ही समय में उसकी सेहत सुधरने लगेगी.

वास्तुदोष दूर करने के लिए : घर को पूरी तरह से वास्‍तु दोषों से मुक्‍त करना कई बार संभव नहीं होता है. वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जो कई तरह के वास्‍तु दोषों को दूर करती हैं. बांसुरी इनमें से एक है और बेहद चमत्‍कारिक है. इसका घर में होना कई वास्‍तु दोषों को दूर कर देते है. इसके लिए जन्‍माष्‍टमी के दिन भगवान कृष्‍ण और बांसुरी की पूजा करके उसे घर की पूर्व दीवार पर तिरछा करके लगा दें.

Share:

Next Post

अब उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी को पकड़ लगवाए “जयश्री राम” के नारे

Sun Aug 29 , 2021
उज्जैन । इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई और मथुरा में डोसे वाले की दुकान से बैनर उतरवाने के बाद नया वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक मुस्लिम कबाड़ी (Muslim junk) व्यापारी को पकड़ (Caught) उसके साथ दुर्व्यवहार (Misbehavior) करते हुए उससे “जयश्री राम” के नारे […]