नई दिल्ली । जब घी सीधी उंगली (Straight finger)से ना निकले तो उंगली टेढ़ी(Finger crooked) करनी पड़ती है…ऐसा ही कुछ इंग्लैंड(England) के गेंदबाज ब्रायडन कार्से(Bowler Brydon Carse) ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) दूसरे टेस्ट के पहले दिन करने की कोशिश की। केएल राहुल और करुण नायर के विकेट के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल यशस्वी जायसवाल के साथ संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान जब इंग्लिश गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पा रहे थे तो वह गिल-जायसवाल का ध्यान भंग करने लगे। बेन स्टोक्स ने जहां जायसवाल के साथ जुबानी जंग की तो वहीं ब्रायडन कार्से ने रनअप के दौरान कुछ हरकतें की। यह चीज हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल को पसंद नहीं आई।
ब्रायडन कार्से वर्सेस शुभमन गिल की यह घटना 34वें ओवर की चौथी गेंद से पहले हुई जब कार्से को रन-अप में अपने नॉन बॉलिंग आर्म को नो बॉल की तरह हवा में उठाया। गिल ने उनकी इस हरकत को देखा और अंतिम समय पर हट गए। हालांकि, इंग्लिश पेसर ने गेंद डाली, लेकिन अंपायर ने इसे डेड बॉल घोषित कर दिया।
What was that, Brydon Carse? 😳👀
Carse showed a hand sign during his run up and tried to distract Shubman Gill but Gill backs out at the last moment. #ENGvIND #INDvsENG pic.twitter.com/itZtfs5Qt9
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) July 2, 2025
इंग्लैंड अपनी इस चाल से गिल का ध्यान भंग करने में में कामयाब हो ही गया था क्योंकि अगली ही गेंद पर उन्होंने भारतीय कप्तान को विकेट के आगे LBW फंसाया था। अंपायर के आउट ना देने पर इंग्लैंड ने रिव्यू का इस्तेमाल किया, मगर इनसाइड एज होने की वजह से गिल बच गए।
शुभमन गिल दिन के अंत तक नाबाद रहे और भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। शुभमन गिल 114 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर दे रहे हैं। भारत ने पहले दिन 85 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगाए। दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें 500 के स्कोर तक पहुंचने पर होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved