देश

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ हुआ अंडरग्राउंड


चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद वह कनाडा में अंडरग्राउंड हो गया है. उसकी जगह कोई और धंधा चला रहा है. बताया जा रहा है कि बराड़ और उसके सहयोगियों के सारे फोन नंबर बंद जा रहे हैं. गोल्डी बराड़ कनाडा में ट्रक चलवाता है. यह जानकारी भी सामने आई है कि मूसेवाला के कत्ल का बदला लेने का दावा करने वाले गिरोह भी अब सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ गोल्डी बराड़ की तलाश में हैं.

कनाडा में बराड़ के हमशक्लों की पिटाई
गोल्डी बराड़ को सुरक्षा एजेंसियों के अलावा एक और खतरे का सामना करना पड़ रहा है. खबरों से पता चला है कि कनाडा में गोल्डी बराड़ के दो हमशक्लों को विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने पीट डाला है. दिल्ली के दाउद के नाम से मशहूर नीरज बवाना का गैंग, गैंगस्टर भूप्पी राणा, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया समेत कई गैंग गोल्डी बराड़ को जान से मारने की धमकियां दे चुके हैं. उनके सहयोगी भी बराड़ की तलाश में बताए जा रहे हैं.


गोल्डी की जगह कोई और चला रहा धंधा
सूत्रों के मुताबिक, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गोल्डी बराड़ की जगह अब उसकी आवाज में कोई और ही लॉरेंस बिश्नोई का फिरौती और रंगदारी का धंधा चला रहा है. मूसेवाला कत्ल कांड का मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण कनाडा और भारत की सुरक्षा एजेंसियां आपस में सहयोग कर रही हैं. दावा है कि गोल्डी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गोल्डी और शूटर्स की फोन रिकार्डिंग
दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला के कातिलों और कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग का भी खुलासा किया है. शूटर्स गोल्डी बराड़ से कोडवर्ड में बातचीत करते थे. वे उसे फोन पर डॉक्टर के नाम से संबोधित करते थे. टेलीफोन पर हुई बातचीत से पता चला है कि 28 मई की दोपहर को मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती को सार्वजनिक किए जाने के बाद शूटर्स तेजी से हरकत में आ गए थे. बराड़ को कथित तौर पर शूटर्स के दो मॉड्यूल में से एक के नेता प्रियव्रत फौजी को यह कहते हुए सुना गया है कि सुरक्षा कवर खत्म हो गया है और कल काम हो जाना चहिए. इस दौरान फौजी बराड़ को डॉक्टर के नाम से संबोधित करता है.

Share:

Next Post

भारत के खिलाफ वर्ल्ड-11 की टीम में खेलेंगे PAK प्लेयर्स? ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्ली: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अब भारत सरकार ने इस अमृत महोत्सव के तहत भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को क्रिकेट मैच करवाने का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में 22 अगस्त को भारत‌ और वर्ल्ड इलेवन एक टी20 मैच के […]