बड़ी खबर

Sidhu Musewala : लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए पंजाब ला सकती है पुलिस, नीरज बवाना गैंग ने कहा- दो दिन में लेंगे बदला

चंडीगढ़ । दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में पूछताछ के लिए राज्य पुलिस पंजाब (Punjab) ला सकती है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच द्वारा मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पांच दिन के रिमांड पर लिए जाने के बाद पंजाब पुलिस ने भी इस मामले में कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि उसने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है। उसी दौरान कनाडा में छिपे गैंगस्टर बराड़ ने भी मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जोकि लॉरेंस बिश्नोई का ही साथी है।


मूसेवाला की हत्या से पंजाब में भड़के जनाक्रोश से घबराकर बिश्नोई ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और पंजाब पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मार दिए जाने की आशंका जताते हुए तिहाड़ में अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की लेकिन अदालत ने इस याचिका को आधारहीन बताते हुए रद्द कर दिया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला हत्याकांड में पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है। लॉरेंस बिश्नोई की इस गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस को उम्मीद है कि वह लॉरेंस बिश्नोई को अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ला सकती है ताकि उससे मूसेवाला हत्याकांड मामले के बारे में पूछताछ की जा सके।

नीरज बवाना गैंग ने कहा- दो दिन में बदला लेंगे
विक्की गौंडर और दविंदर बंबीहा गैंग के बाद नीरज बवाना गैंग भी खुलकर मैदान में आ गया है। कथित तौर पर नीरज बवाना गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की निंदा करते हुए खुली धमकी देते हुए कहा कि वो दो दिन के अंदर मूसेवाला की हत्या का बदला लेंगे। सिद्धू मूसेवाला उनका भाई था और अब वो दो दिन में उनकी हत्या का बदला लेंगे। नीरज बवाना का नाम हाल ही में पहलवान सुशील कुमार मामले में काफी चर्चा में रहा था। वह दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है। उस पर हत्या, डकैती, लूट, जबरन उगाही, लोगों को धमकी देने और जान से मारने की धमकी जैसे कई मामले दर्ज हैं।

Share:

Next Post

विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले चारों भारतीयों का नेपाल में ही होगा अंतिम संस्कार

Wed Jun 1 , 2022
काठमांडो । नेपाल (Nepal) में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान (crashed plane) में जान गंवाने वाले भारतीय परिवार (indian family) के चारों लोगों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद यहीं पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) के निकट किया जाएगा। भारतीय कारोबारी महाराष्ट्र के ठाणे निवासी अशोक कुमार त्रिपाठी (54), उनकी पूर्व पत्नी वैभवी बांडेकर त्रिपाठी (51), उनके बेटे […]