भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए सदस्यों की घेराबंदी शुरू

  • भोपाल में कांग्रेस पलड़ा भारी

भोपाल। पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर सियासी खींचतान शुरू हो गई है। दोनों प्रमुख दल कांगे्रस एवं भाजपा के दिग्गज नेताओं की निकाय चुनाव में व्यस्तथा के बीच दलों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर टीम तैनात कर दी हैं। पहले चरण के मतदान में भोपाल एवं सीहोर जिले में कांग्रेस समर्थक जिला पंचायत सदस्यों की संख्या अधिक है। जो भाजपा के लिए चिंता की बात है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और नरसिंहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। यहां जिपं सदस्यों को लेकर तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। ये सदस्य जिपं अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नेता एक-दूसरे को साधने में जुट गए हैं। भोपाल में कांग्रेस का दावा मजबूत है, तो इंदौर, ग्वालियर और नरसिंहपुर में भाजपा आगे बताई जा रही है। चार जिपं के साथ 115 जनपदों में भी अध्यक्ष की कुर्सी के लिए अब दांव-पेंच होंगे।


सदस्यों से साधने में जुटे नेता
प्रदेश की 115 जनपदों की 8702 ग्राम पंचायतों में पहले चरण की वोटिंग और काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और नरसिंहपुर जिले में पहले चरण में ही चुनाव करा लिए गए। पंच-सरपंच के साथ जनपद और जिपं सदस्य के रुझान भी सामने आ चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस अब सदस्यों को साधने में लगी है, ताकि जनपद और जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा जमा सके।

भोपाल में कांगेे्रस का पलड़ा भारी
चारों जिलों में जिपं अध्यक्ष को लेकर पुरानी तस्वीर ही बन सकती है। पिछली बार भी भोपाल में कांग्रेस, ग्वालियर, इंदौर और नरसिंहपुर में भाजपा का कब्जा रहा था। अबकी बार सामने आए रुझानों में पिछली तस्वीर ही उभरकर सामने आ रही है। भोपाल में कांग्रेस तो इंदौर-ग्वालियर और नरसिंहपुर में भाजपा वापस काबिज हो सकती है। भोपाल में जिपं के 10 वार्ड हैं। पिछली बार कांग्रेस के मनमोहन नागर अध्यक्ष थे। इस बार छह से सात वार्ड में कांग्रेस आगे दिख रही है। इंदौर जिला पंचायत में 17 वार्ड हैं। इनमें से 13 पर जीतने का दावा क्चछ्वक्क कर रही है। ऐसे में अबकी बार भी जिपं की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा तय है। पिछली बार कविता पाटीदार अध्यक्ष थीं, जो अब राज्यसभा सांसद हैं। ग्वालियर में जिला पंचायत के 13 वार्ड हैं। सात साल पहले भाजपा ने अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया था। इस बार भी ऐसे ही रुझान सामने आ रहे हैं। नरसिंहपुर में 15 वार्ड हैं। यहां भाजपा का पलड़ा भारी दिख रहा है।

Share:

Next Post

सूरमा के बतोले

Mon Jun 27 , 2022
कुछ और भी हैं मेरे किरदार की तस्वीरें मैं वो नहीं जो मुझे दोस्तों ने समझा है ये विवेक सावरीकर हैं। मृदुल तखल्लुस करते हैं। इन भाई मियां… अरे नको रे बाबा, इने तो हम भाऊ के नाम से पुकारते हैं। तो साब भाऊ को आप किस किरदार में देखना चाहेंगे…! ये एक भेतरीम थियेटर […]