img-fluid

Sikkim: बाढ़ से घिरे लोगों को बचाने सेना ने 72 घंटे में बना दिया 70 फीट लंबा बेली ब्रिज

June 28, 2024

नई दिल्ली. सिक्किम (Sikkim) में बारिश और बाढ़ (Rain and flood) ने तबाही मचा दी, इस कारण वहां के लोगों (people) की जिंदगी बहुत ही खराब हो गई थी. लोगों को कई परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था. कई इलाकों में सड़क मार्ग बाधित (road blocked) हो चुका है. इस आपदा में कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) को मैदान में उतारा गया है. इस संकट के बीच इंडियन आर्मी की त्रिशक्ति कोर के इंजीनियरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक बिज्र का निर्माण कर दिया.


हाल ही में आई बाढ़ की वजह से उत्तरी सिक्किम के इलाकों में आवागमन बाधित हो गया. कई लोगों से संपर्क कट गए. गुवाहाटी के रक्षा पीआरओ ने बताया कि संपर्क और सामान्य स्थिति बहाल करने में बीआरओ और स्थानीय प्रशासन के सपोर्ट से त्रिशक्ति कोर के सेना इंजीनियरों ने लगातार बारिश और चुनौतीपूर्ण तकनीकी बाधाओं का सामना करते हुए डिकचू-संकलांग सड़क पर 70 फीट लंबा बेली ब्रिज बनाया.तीन दिन में बना पुल

उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य 23 जून को शुरू हुआ था और खराब मौसम के बीच 72 घंटों के भीतर बनकर तैयार हो गया. डिकचू से संकलंग होते हुए चुंगथांग की ओर जाने वाले वाहनों के आवागमन के लिए यह पुल एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इस ब्रिज के जरिए ही मंगन जिले के लोगों तक चिकित्सा सहायता समेत बुनियादी चीजें पहुंचती हैं.
सिक्किम में 11 जून से हो रही बारिश

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य के वन मंत्री और आपदा प्रबंधन सचिव पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने इस कार्य के लिए भारतीय सेना की सराहना की, जिन्होंने आज मौके का निरीक्षण किया था. आपको बता दें कि 11 जून से हो रही बारिश ने उत्तरी सिक्किम को काफी नुकसान पहुंचाया. इसकी वजह से कई भूस्खलन हुए हैं और कई सड़कों पर दरारें पड़ गई हैं, जिससे क्षेत्र का संपर्क पूरी तरह से टूट गया.

Share:

  • पलक तिवारी की हॉट तस्वीरों को देख इब्राहिम अली ने किया कमेंट

    Fri Jun 28 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी आज इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। पलक ने बेहद कम उम्र में अपना नाम कमाया है। वो कई म्यूजिक वीडियो (Shweta Tiwari) और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved