व्‍यापार

दिवाली से पहले सोने के साथ बढ़ी चांदी की चमक, देखें आज के नये रेट

दिवाली से पहले भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी 25 अक्टूबर की सुबह सोना और चांदी (gold and silver) दोनों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. देश भर में धनतेरस के मौके पर आभूषण खरीदने का रिवाज भी है. ऐसे में विशेषज्ञों के मुताबिक, धनतेरस (Dhanteras) तक सोने-चांदी के कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार देखने को मिल सकता है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 25 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 243 रुपये की बढ़त देखने को मिली है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 48048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी के भाव में 483 रुपये का उछाल आया है. चांदी आज सुबह महंगी होकर 65777 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है.

[rlepost]
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (22 अक्टूबर) को सोना-चांदी के रेट में सुबह के मुकाबले शाम में उछाल देखने को मिला था. जहां 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट शाम में 48048 पर बंद हुआ था. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी का भाव बढ़कर 65294 रुपये प्रतिकिलो दर्ज किया गया था.

शुद्धता सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव

शुद्धता सोमवार सुबह का भाव सोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48048
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47856
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44012
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36036
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28108
चांदी (प्रति 1 किलो) 999

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

Share:

Next Post

लचीली अर्थव्यवस्था के लिए निष्पक्ष ऑडिट व्यवस्था जरूरी : RBI गवर्नर

Mon Oct 25 , 2021
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) ने निष्पक्ष ऑडिटिंग ( Impartial Auditing) लचीली अर्थव्यवस्था ( Resilient Economy) के लिये जरूरी है, क्योंकि इससे नागरिकों में विश्वास पैदा होता है। नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये शक्तिकांत दास ने […]