मनोरंजन

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं गायक एसपी बालासुब्रमण्यम, फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं दुआ

प्रसिद्ध गायक एसपी बालासुब्रमण्यम लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर्स की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। बीती शाम तबियत बिगड़ने पर 74 साल के एसपी बालासुब्रमण्यम को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। सिंगर को 5 अगस्त को कोविड के लक्षणों के चलते एमजीएम हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बिगड़ गई थी और विशेष टीम उनकी देखरेख कर रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती में करवाया गया है। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। एसपी बालासुब्रमण्यम के फैंस और सेलेब्रिटीज उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वहीं एआर रहमान, धनुष, प्रसून जोशी, बोनी कपूर और शेखर कपूर समेत कई सेलेब्रिटीज ने उनकी सलामती की दुआ की हैं।
मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। उन्होंने वीडियो में कहा था कि दो-तीन दिन से मैं असहज महसूस कर रहा था। सीने में जकड़न थी। इसके बाद सर्दी जुखाम और बुखार हो गया। मैं इसे हल्के में नहीं लेना चाहता था जिसके बाद मैंने टेस्ट करवाया। डॉक्टर्स ने कहा कि ये माइल्ड कोरोना का केस है और मुझे घर में ही देखभाल करने के लिए कहा है, लेकिन परिवार वाले चिंतित थे जिस कारण मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है। बहुत से लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और मुझे फोन कर रहे हैं, मैं सभी की चिंता और प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने लोगों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन करने से बचने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे सभी दोस्त यहां हैं, वे मेरी अच्छी देखभाल कर रहे हैं, मैं अच्छे हाथों में हूं और मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। किसी को भी इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। कृपया मुझे यह पता लगाने के लिए परेशान न करें कि मैं कैसा हूं। उन्होंने कहा था कि उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
लॉकडाउन के दौरान एसपी बालासुब्रमण्यम ने कोराना वायरस पर एक गाना बनाया था। उन्होंने गाने के जरिए सभी के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया था। पांच दशक के अपने करियर में एसपी बालासुब्रमण्यम ने तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ सहित 15 भाषाओं में 4000 से ज्यादा गानों को रिकॉर्ड कर चुके हैं। उनको पद्मश्री और पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है। एसपी बालासुब्रमण्यम सिंगर, एक्टर, डायेक्टर व डबिंग आर्टिस्ट भी हैं।
Share:

Next Post

धोनी साल भर से कर रहे थे रिटायरमेंट की प्लानिंग, इससे रखने जा रहे है फिल्मो की दुनिया में कदम

Sun Aug 16 , 2020
रांची। महेंद्र सिंह धोनी मेहनतकश लोगों के लिए तरक्की पाने की मिसाल हैं। मिसाल वह इस बात की भी हैं कि मेहनत और किस्मत एक साथ काम आए तो फिर इंसान कैसे देखते देखते देश के सबसे रईस लोगों में गिना जाने लगता है। धोनी का शनिवार को क्रिकेट से घोषित संन्यास अप्रत्याशित नहीं है। […]