• img-fluid

    रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ संग नहीं बन सकती ‘सिंह इज किंग 2’, जानें वजह…

  • November 14, 2024

    नई दिल्ली. अक्षय कुमार (akshay kumar) की ‘सिंह इज किंग’ (Singh is King) (2008) बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है. जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी तब अक्षय के किरदार हैप्पी सिंह (Happy Singh) ने जमकर धमाल मचाया था. फिल्म की कॉमेडी ही नहीं, बेहतरीन म्यूजिक और कटरीना कैफ (katrina kaif)के साथ अक्षय की रोमांटिक केमिस्ट्री ने भी जनता को बहुत इम्प्रेस किया था.

    हाल ही में जब खबर आई कि ‘सिंह इज किंग 2’ बनने जा रही है तो जनता की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि सीक्वल में अक्षय कुमार को रिप्लेस किया जा रहा है और उनकी जगह रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो सकती है. मगर अब ये सामने आया है कि अक्षय कुमार ने पहले ही ये व्यवस्था कर रखी है कि ‘सिंह इज किंग 2’ में उनके अलावा या उनकी मर्जी के बिना कोई और हीरो हो ही नहीं सकता.


    अक्षय के बिना नहीं बन सकती ‘सिंह इज किंग 2’
    प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वो ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं और इसमें अक्षय कुमार की जगह रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ को कास्ट करेंगे. ये खबर आग की तरह फैली और जहां एक तरफ लोग सीक्वल के लिए एक्साइटेड होने लगे, वहीं दूसरी तरफ अक्षय को रिप्लेस किए जाने से निराश भी हो रहे थे.

    मगर पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की जगह किसी और को कास्ट किया जाना पॉसिबल ही नहीं है. डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ‘सिंह इज किंग’ में 50% IP राइट्स अक्षय कुमार के पास हैं. रिपोर्ट में बताया गया, ‘अगर कोई भी इसका पार्ट 2 बनाना चाहता है तो उसे अक्षय के साथ बनाना होगा या फिर उनसे एक एन.ओ.सी. लेनी पड़ेगी. अक्षय और उनकी टीम ‘सिंह इज किंग’ के राइट्स छोड़ने के मूड में बिलकुल भी नहीं हैं. और वो तभी पार्ट 2 बनाएंगे जब उनके पास एक शानदार स्क्रिप्ट होगी.’

    अक्षय की लीगल टीम से एक ऑफिशियल ने ये बात कन्फर्म की कि अक्षय ‘सिंह इज किंग’ के राइट्स, टाइटल और बाकी सब चीजों एन 50% के हिस्सेदार हैं और उनके बिना इसका सीक्वल या फ्रैंचाइजी बन ही नहीं सकती. इस ऑफिशियल ने ये भी कहा प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह के पास ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल, प्रीक्वल या फ्रैंचाइजी बनाने के राइट्स ही नहीं हैं.

    ‘सिंह इज ब्लिंग’ नहीं है ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल
    2015 में जब अक्षय कुमार स्टारर ‘सिंह इज ब्लिंग’ आई तो लोगों को लगा कि ये ‘सिंह इज किंग’ का सीक्वल है. हालांकि अक्षय ने तभी कन्फर्म किया था कि डायरेक्टर प्रभु देवा की ये फिल्म, एक बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट है और ‘सिंह इज किंग’ से इसका कोई कनेक्शन नहीं है. दिलचस्प ये है कि ‘सिंह इज किंग’ में भी अक्षय कुमार को-प्रोड्यूसर थे.

    Share:

    MP : बिरसा मुंडा जंयती पर जनजातीय कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

    Thu Nov 14 , 2024
    शहडोल। जन जातीय (Tribal) गौरव दिवस (Glory Day) के रूप में मनाई जाने वाली भगवान बिरसमुंडा जयंती (Birsa Munda Jayanti) राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहडोल संभाग (Shahdol division) में मनाया जाएगा। शहडोल में होने वाले कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) वर्चुअली (virtually) संबोधित (address ) करेंगे। वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved