देश

दिल्ली में बीते 24 घंटे में आये इतने ज्यादा कोरोना मरीज

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना केसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश की राजधानी में कोरोना केस (corona case in capital) लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए. वहीं पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) पांच के करीब पहुंचकर 4.98% हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़े सामने आए हैं.

इससे दो दिन पहले यानि चार मई को कोरोना वायरस (corona virus) के 1354 नए मरीज आए सामने आए थे और एक की मौत हो गई थी. कोरोना के करीब 200 मरीज दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4,319 घरों में आइसोलेट हैं. आज आए नए मामलों को मिलाकर अब कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,90,000 के पार पहुंच गई है, जबकि मृतकों की संख्या 26,177 हो गई है.

यहां पर कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में 160 नए कोविड संक्रमित आए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या (number of active patients) 788 हो गई है. एक दिन पहले दिल्ली में 30,709 नमूनों की जांच की गई. नए मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 18,91,425 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,177 बनी हुई है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1365 मामले आए थे और मौत का कोई मामला नहीं आया था. संक्रमण दर 6.35 प्रतिशत दर्ज की गई थी. वहीं बुधवार को 1354 नए मामले आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी.


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन (health department bulletin) के मुताबिक दिल्ली में 6096 उपचाराधीन मरीज हैं. निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 1597 है जो बृहस्पतिवार को 1473 थी. अस्पताल में भर्ती होने की दर भी कम है. कुल उपचाराधीन मरीजों के तीन प्रतिशत से भी कम अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली के अस्पतालों में फिलहाल 200 मरीज भर्ती हैं जबकि 4296 मरीज घर पर आइसोलेट हैं.

कल खबर सामने आई थी कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 31 प्रतिशत अधिक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर घटकर 5.97 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को महामारी के कारण एक मरीज की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,176 है.

Share:

Next Post

समाज की अकर्मण्यता व जिहादी चरण मानवता हेतु विषकारी होगा

Sat May 7 , 2022
– दिव्य अग्रवाल एक तरफ पूरा विश्व जिहादी कटटरपंथियो की अमानवीयता व् उपद्रवी सोच से पीड़ित है परन्तु भारत के सेक्युलर राजनेता इस उपद्रवी मजहबी सोच को रोकने , प्रतिबंधित या सुधारने के स्थान पर सत्ता की लोलुपता के कारण नित कुछ न कुछ प्रपंच कर वर्तमान में स्वम सुख भोग कर , भारत के […]