नई दिल्ली. बैटरी (Battery) का यूज आज के समय में किसी से छिपा नहीं है. कार (Car) से लेकर स्मार्टफोन (smart fone) तक में बैटरी का यूज कई सामान में होता है, हालांकि अभी भी सस्ती और सेफ बैटरी की जरूरत है, जो Lithium-ion बैटरीज से अलग हो. इस जरूरत को पूरा करने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों (Indian Scientists) ने एक कारनामा करके दिखाया है.
बेंगलुरु में साइंटिस्ट ने बैटरी के लिए खास मैटेरियल तैयार किया है और बताया है कि यह Lithium-ion बैटरी का पावरफुल विकल्प साबित हो सकती है.
6 मिनट में होगी 80% तक चार्ज
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिक रिसर्च (JNCASR) के रिसर्चर ने सुपर फास्ट चार्जिंग Sodium-ion Battery (SIB) को तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक, यह बैटरी सिर्फ 6 मिनट में 80 परसेंट तक चार्ज हो जाती है.
स्लो चार्जिंग की प्रोब्लम होगी दूर
आमतौर पर SIB टाइप बैटरी स्लो चार्जिंग और बहुत ही कम समय के लिए काम करती हैं. लेकिन सोडियम बेस्ड न्यू टाइप बैटरी में इन खामियों को दूर कर लिया गया है. इसमें कैमिस्ट्री और नेनोटेक्नोलॉजी का बेजोड़ मेल नजर आता है.
रिसर्च टीम की कमान प्रोफेसर प्रेम कुमार सेनगुट्टुवन ने संभाली और उनका साथ Ph.D स्कॉलर बिपलाप पात्रा ने दिया. रिसर्चर ने नोवेल मैटेरियल को तैयार किया है, जिसमें Anode Na₁.₀V₀.₂₅Al₀.₂₅Nb₁.₅(PO₄)₃ और उसे तीन तरीकों से ऑप्टीमाइज किया गया है, जिसमें सबसे पहले पार्टिकल को नेनोस्केल पर छोटा किया और दूसरे स्टेज में उनको पतली कार्बन कोट से लपेटा गया.
तीसरे स्टेज के तहत Anode मैटेरियल को बेहतर करने के लिए थोड़ी मात्रा में एल्युमिनियम को मिलाया गया है. इस प्रोसेस के बाद सोडियम-आयन फास्ट और सुरक्षित तरीके काम करते हैं. इससे बेहतर ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है.
भारत में बड़े स्तर पर मौजूद है सोडियम
यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि सोडियम एक सस्ता और भारत में बड़े स्तर पर मौजूद है. वहीं लीथियम को बड़े स्तर पर इंपोर्ट करना पड़ता है. सोडियम आयन बैटरी की मदद से भारत बैटरी सेक्टर में आत्मनिर्भर बन सकता है.
टेस्टिंग हो चुकी है
सोडियम आयन बैटरी की टेस्टिंग की जा चुकी है और इसे वेलिडेट भी किया जा चुका है. सोडियम आयन बेस्ड बैटरी ना सिर्फ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, बल्कि यह आग से भी दूर रहती हैं. बाजार में आने से पहले इसपर अभी और डेवलपमेंट की जरूरत है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved